जिले में अंधाधुंध काटे जा रहे बेश कीमती पेड़ वन्य संपदा का हो रहा नुकसान।वन विभाग कुम्भकर्णी नींद में - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

जिले में अंधाधुंध काटे जा रहे बेश कीमती पेड़ वन्य संपदा का हो रहा नुकसान।वन विभाग कुम्भकर्णी नींद में

वन विभाग के नुमाईंदे जानकारी के बाद भी आँख मूंदे वनसम्पदा और वन्य प्राणियों को नष्ट हेने दे हे 

राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24,मंगलवार 11जनवरी 2022 डिंडोरी, मध्य प्रदेश शासन के द्वारा जंगलों को हरा-भरा रखने के लिए भारी भरकम बजट तैयार करके प्रत्येक वर्ष लाखों वृक्ष रोपित करवाए जाते हैं, ताकि जंगलों की हरियाली सदा बनी रहे, एवं पर्यावरण का संतुलन हमेशा बना रहे,लेकिन डिंडोरी जिले के अंतर्गत आने वाले वन परिक्षेत्र शाहपुर में रेंजर साहिबा सोई  हुई है, कुभकर्णीय नींद में, लगातार सूचना देने के बाद भी नहीं रुक पा रहा है, रोपित सागोन के वृक्षों की अंधाधुंध कटाई, सूत्रों की माने तो वनपरीक्षेत्र शाहपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पलकी चुरिया नए -गांव मुडिया कला मैं रोज सुबह- सुबह सैकड़ों पेड़ काटे जाते है, लेकिन इनको रोकने- टोकने वाला कोई नहीं होता है,जबकि संबंधित बीट- गार्ड ना तो जंगलों की देख -रेख करते है, और ना ही इन्हें जंगल से कोई मतलब होता है ,इन्हें तो बस ऑफिस में बैठकर कुर्सी तोड़ने में मजा आता है, वन ग्राम समिति के अध्यक्ष मेर सिंह के द्वारा बताया गया, कि हमारे ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले जंगलों में शासन के द्वारा सागोन, शीशम ,बांस, कंजी इत्यादि के पेड़ बड़ी मात्रा में लगाए गए थे, लेकिन बीट गार्ड की लापरवाही के कारण सारे पेड़ काटे जा रहे हैं, मेरे मना करने पर भी कटाई नहीं रोकी जा रही है, अगर ऐसा ही चलता रहा तो सारे रोपित पौधे एक दिन कट- कर खत्म हो जाएंगे, और जंगल वीरान हो जाएगा!
हलाकी इस संबंध में रेंजर से भी संपर्क करने की कोशिश की गई पर उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया वहीं इस मामले में बीट गार्ड ने भी सीधा पल्ला झाड़ लिया 

इनका कहना - 
जंगल से जरूरत की लकड़ी ले जाते है ग्रामीण कोई अन्य इमारती लकड़ी नहीं काटी गई है ।
 
शिवबती बीट गार्ड
 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।