ठेकेदार Estimate के विरूध्द कर रहा था कार्य
प्रमुख बातें-
सीएम शहरी अधोसंरचना विकास मद से बन रही थी सडक
ठेकेदार-उपयंत्री की मिली भगत आ रही थी सामने
एसडीएम के निर्देषो के बाद भी बरती गई थी लापरवाही
शिकयतकर्ता ने सीएम से लगाई थी जांच की गुहार
कलेक्टर ने बनाई थी जांच समिति
जिला ब्यूरो की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24 डिंडोरी शहपुरा-मुख्यमत्री के पदनाम से संचालित योजना मुख्यमत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना त्रतीय चरण मद से नगर पचायत शहपुरा में निवास तिराहा से रेस्ट हाउस होते हुए डिण्डौरी जबलपुर मार्ग तिराहा तक ठेकेदार शिवशक्ति कंट्रेक्शन व्दारा नगर परिषद् के उपयत्री आषुतोष सिह व्दारा आपसी साठगाठ कर बनाई जा रही सडक मे निर्माण कार्य प्रारम्भ होने के साथ ही तय estimate के विपरीत कार्य करने के आरोप लगते रहे है व मामले को समय समय पर अख़बारों और न्यूज पोर्टल ने प्रमुखता से प्रकाषित भी किया था मामले मे वार्डवासियो ने प्रदेश के मुख्यमत्री से मामले की जाच व दोषियों पर कार्यवाही की मागं थी जिसके बाद मामले की गम्भीरता को देखते हुए कलेक्टर रत्नाकर झा ने एक जाच कमेटी 10 दिसम्बर को बनाई थी व जानकारी अनुसार कमेटी मे लोकनिर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री एसएस ठाकुर एव जलससाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री व्हीजीएस साण्डया को षामिल करते हुए आदेष किया था कि जांच दल निर्माण कार्य की गुणवता एव अभिलेखो की जांच परीक्षण उपरान्त जांच प्रतिवेदन अभिमत सहित एक सप्ताह मे अनिवार्य प्रस्तुत करे आखिरकार तय समय से करीब एक माह बाद जांच समिति मगलवार को सडक की जांच हेतु पहुची इस दौरान जांच अधिकारियो व्दारा सडक निर्माण स्थल पर पहुच सभी पहलुओं की जांच की जाती रही वही मामले मे जांच समिति मे शामिल पीडब्लूडी विभाग के कार्यपालन यंत्री एसएस ठाकुर ने बताया कि प्रारम्भिक जांच के दौरान सडक निर्माण कार्य मे काफी अनिमियताए पाई गई है ठेकेदार व्दारा मुरूम के साथ गोल बोल्डर डाले गये है साथ ही कूछ हिस्से में किये गये सीसी टाप लेयर के लिए estimate अनुसार बेचिग एण्ड मिक्सिग प्लांट का उपयोग नही किया गया है मामले का जांच प्रतिवेदन जल्द तैयार कर कलेक्टर डिण्डौरी को प्रस्तुत किया जावेगा।
भ्रष्टाचार छिपाने का हुआ था प्रयास
जानकारी अनुसार मुख्यमत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना त्रतीय चरण के अन्तगर्त निवास तिराहा से होते हुए डिण्डौरी-जबलपुर मार्ग मे रेस्टहाउस तिराहा तक ठेकेदार शिवषक्ति कन्स्ट्रक्षन के व्दारा सडक निर्माण कार्य कूछ दिवस पूर्व प्रारम्भ किया गया था परन्तु निर्माण कार्य की प्रारम्भिक अवस्था मे ही मुरूम के साथ ही ठेकेदार व्दारा उपयत्री आषुतोष सिह के साथ साठगाइ कर बडे बडे बोल्डर सडक मे बिछाया गया वही जब मामला प्रकाष मे आया व एसडीएम काजल जावला ने मौके का निरीक्षण किया तो सडक के किनारे के बोल्डर अलग करवाया गया व उपयत्री को फटकार लगाते हुए निर्माण कार्य मे पीडब्लूडी के एसडीओ से तकनीकी सहायता लेने के लिए निर्देषित भी किया था मामले से जाहिर होता है कि सडक में प्राक्ललन के विपरीत मुरूम के साथ बोल्डर बिछवाया गया व जल्दबाजी मे किये भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए अन्य परत बिछा दी गई थी।
प्राकलन के निर्देषो का हुआ उल्लघन
ठेकेदार व उपयत्री की साठगाठ से नगर की महात्वपूर्ण सडक निर्माण कार्य के सीसी टाप लेयर डालने मे भी सामने आई जानकारी अनुसार 3दिसम्बर को उपयत्री की देखरेख मे उक्त सडक मे निवास तिराहा के पास से ठेकेदार व्दारा सीसी टाप लेयर डालने का कार्य प्रारम्भ तो कर दिया गया था व करीब पाच मीटर के आसपास उक्त लेयर को डाला भी जा चूका था परन्तु निर्माण कार्य में फिर वही लापरवाही बरती गयी।जानकारी अनुसार स्टीमेट मे टाप लेयर डालने के लिए बैचिग एण्ड मिक्सिंग प्लाट मे काक्रीट मटेरियल तैयार कर स्थल पर लाकर पेवर मषीन के व्दारा मटेरियल को फैलाकर बाईवेटर से काम्पेक्सन करना था परन्तु साफ निर्देषो के बाद भी षातिर उपयत्री आषुतोष सिह व ठेकेदार विजय गुप्ता व्दारा तमाम निर्देषो को दरकिनार कर बिना बैचिग व मिक्सिग प्लांट स्थापित किये लोकल स्तर पर फ्यूरी का जुगाड कर उससे नियम विरूध्द मटेरियल तैयार कर बिना पेवर का प्रयोग किये ही निर्माण स्थल पर सीसी टाप लेयर डालना प्रारम्भ कर दिया गया था वही जब मामले की जानकारी एसडीएम व्दारा तकनीकी निरीक्षण की जवाबदारी दिये गये विभाग पीडबलूडी के जिम्मेदार अमले को लगी तो उन्होने काम बंद करवा दिया साथ ही साफ निर्देष दिये कि स्टीमेट मे वर्णित मापदण्डो के आधार पर ही टाप लेयर डाली जावे।अब हालाकि जांच टीम ने भी कार्य का निरीक्षण किया है जिससे जाहिर होता है कि जल्द ही दोषियो के विरूध्द कार्यवाही हो सकती है।
उपयंत्री पहले हो चूके है निलम्बित
निर्माण कार्य शासन द्वारा तय प्राकल्लन के आधार पर हो इस हेतु उपयत्री की पदस्थापना की जाती है परन्तु नगर पचायत शहपुरा में पदस्थ्य उपयत्री आषुतोष सिह सडक निर्माण मे तय प्राकल्लन का पालन ठेकेदार से कराने मे असमर्थ रहे जानकारी अनुसार इसके पूर्व आषुतोष सिह डिण्डौरी मे पदस्थय रहने के दौरान निर्माण कार्यो मे लापरवाही बरतने के कारण निलम्बित हो चूके है परन्तु उसके बाद भी उनके व्दारा लगातार लापरवाही बरतना समझ के परे है।वही जाच समिति ने भी प्रारम्भिक जांच मे पाया कि निर्माण कार्य में अनिमियताए की गई है जिससे जाहिर होता है कि उपयत्री की लापरवाही या मनमानी षहपुरा में भी जारी है।
इनका कहना है-
कलेक्टर व्दारा दिये गये जांच निर्देशा के आधार पर सडक निर्माण कार्य की जाच की गई निर्माण कार्य के दौरान बरती गई अनिमियताए जांच के दौरान पाई गई है जल्द ही प्रतिवेदन तैयार कर कलेक्टर डिण्डौरी को प्रेषित किया जावेगा।एसएस ठाकुर कार्यपालन यत्री पीडब्लूडी डिण्डौरी