आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 21 जनवरी 2022, ग्राम बिछिया के बूथ क्रमांक 72 महावीरटोला में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते जिला संगठन प्रभारी गिरीश द्विवेदी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत मंडल विस्तारक अनुराग गुप्ता की उपस्थिति में बूथ विस्तारक योजना की शुरुआत ग्राम केंद्र महावीर टोला से की गई केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने बूथ की समिति का सत्यापन संगठन के कार्यक्रम की सक्रियता पन्ना समिति पर चर्चा एवं पेज प्रमुखता के बारे में समझाया
केंद्रीय मंत्री कुलस्ते ने कहा कि हमें हर मतदान केन्द्र मे जाकर के पार्टी के जनाधार बढाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को पार्टी मे जोड़ना एवं भाजपा सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे मे प्रचार प्रसार करना तथा उस ग्राम मे शासन से लाभ लिए लाभार्थियों से मिलकर योजना के संबंध मे उनसे चर्चा करना है। मतदान केन्द्र की टोली के साथ बैठकर उनसे फिजिकल एवं डिजीटल सत्यापित कर एप पर जानकारी अपलोड करना है। आगे उन्होने कहा कि अपने बूथ को सर्वस्पर्शी व सर्वव्यापी बनाएं एवं माह के अंतिम रविवार को मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जो मन की बात कार्यक्रम होता है उसे रेडियो या टीव्ही तथा सोशल मीडिया माध्यम से बूथ कार्यकर्ता एवं मतदाताओं के साथ उसी मतदान केन्द्र मे सुने। साथ ही मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने का प्रयास करना है, साथ ही उन्हे पार्टी की विचाराधारा से अवगत करायें। समाज या क्षेत्र मे किसी भी प्रकार की आपदा आने पर सेवा और सहयोग की भावना से पार्टी कार्यकर्ताओं को सक्रिय होकर अपना योगदान देना है।
साथ ही केंद्र की मोदी सरकार एवं मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन को बताया बूथ विस्तारक योजना कार्यक्रम के दौरान जिले के महामंत्री जय सिंह मरावी अवध राज बिलैया अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश के महामंत्री पंकज सिंह तेकाम जिला मीडिया प्रभारी सुधीर दत्त तिवारी मंडल के अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह ठाकुर मंडल महामंत्री चंद्रशेखर नायक, जय सिंह राठौर शक्ति केंद्र सिमरिया बूथ विस्तारक नंदकिशोर उचेहरा एवं अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।