महज 4 दिन पहले बनी प्रधानमंत्री सड़क हाथ से ही उखड़ गई - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

महज 4 दिन पहले बनी प्रधानमंत्री सड़क हाथ से ही उखड़ गई

ईश्वर दुबे की रिपोर्ट


आई विटनेस न्यूज 24,
रविवार 16 जनवरी 2022,अझवार जाटा माल से जाटा रैयत लगभग 4/5किलोमीटर प्रधान मंत्री सड़क लगभग 4 दिनों पहले ही बनाई गई है। प्रधान मंत्री सड़क निर्माण में भारी गड़बड़ी सामने आई है। स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क पर हाल ही में हुए डामरीकरण पर प्रश्न उठाने शुरू कर दिए है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर डामर नाममात्र के लिऐ है जिसके कारण सड़क उखाड़ रही है।
स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क पर डामरीकरण की पोल खोलते हुए ,हाथों से सड़क के डामरीकरण को उखाड़ कर दिखाया।ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा प्रधानमंत्री सड़क निर्माण में काफी घटिया किस्म का सामान उपयोग किया गया है।ग्रामीणों ने बताया कि अभी लगभग 4 दिन पूर्व ही इस सड़क का डामरीकरण किया है।गुडवत्ताहीन निर्माण के चलते सड़क जगह,जगह हाथ से खोदने पर उखड़ रही है।

ग्रामीण अन्नू बघेल ने बताया कि अभी रोड को बने अभी सिर्फ 4दिन हुआ है,रोड हाथों से खोदने से ही खुद जा रही है।तो ये रोड कितने दिन चलेगी।जो यह सड़क बनी है यह काफी घटिया निर्माण है।ठेकेदार कौन है कहां का है इसकी जानकारी हमको नहीं है।ग्रामीण बिसरू के मुताबिक अभी मात्र 5/6दिन ही रोड को बने हुए हुआ हैं और रोड कई जगह से उखड़ रही है।रोड काफी घटिया तरीके से बनाया गया है।     महासिंह ने बताया कि में बोला था रोड सही ढंग से बनाए तो रोड वालो ने कहा कि 5साल के लिए है,5साल बाद फिर बन जाएगी।पर 5साल तो दूर यह सड़क तो सही ढंग से 5दिन भी नहीं चलेगी।ग्रामीणों ने कहा कि हम इसका विरोध करते हैं हमारे यहां सड़क सही ढंग से गुणवत्ता पूर्ण बनाई जाए।जिससे रोड 2/4साल तक चल सके।ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों,प्रशासन के उच्चाधिकारियों से मांग की है कि उक्त रोड की जांच कर सही ढंग से गुणवत्ता पूर्ण सड़क बनाई जाए।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।