सूत्र बॉबी
आई विटनेस न्यूज 24,डिंडौरी जिला मुख्यालय से लगे ग्राम देवरा में जलसंकट के चलते कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी के नियमों का खुला उल्लंघन करने ग्रामवासी मजबूर है। पानी की व्यवस्था को लेकर ग्राम पंचायत के जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे है। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम देवरा में नल जल योजना ढप होने से घरों तक नहीं पहुंच रहा पानी जिसके चलते ग्रामीण इस भयावह महामारी के बावजूद भी घरों से निकलकर पीने के पानी के लिए सैकड़ों की संख्या में बोरिंग स्थल तक पहुंच कर पैदल व दो पहिया तीन पहिया वाहनों से घरों तक पानी लेजा रहे है। जबकि शासन द्वारा पीने के पानी को लेकर कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं बावजूद इसके जिला मुख्यालय से सटे होने के बाद भी ग्राम पंचायत देवरा में ना तो नल जल योजना सफल रहा और ना ही जल जीवन मिशन जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिला मुख्यालय से सटे ग्राम की यह दुर्दशा है तो दूर-दराज के गांव तक योजना का संचालन किस तरह किया जा रहा होगा।और
निष्क्रिय पंचायत पेयजल व्यवस्था के लिए अभी तक नहीं उठा रहा कोई ठोस कदम जबकि डिंडोरी विधायक के द्वारा टैंकर भी ग्राम पंचायत को मुहैया कराया गया है बावजूद इसके आज तक टैंकर का उपयोग ग्राम में जल संकट के दौरान नहीं किया गया जिससे ग्रामीण मजबूरी बस पानी लेने बोरिंग स्थल तक बडी संख्या मे पहुंच रहे हैं। गांव में नलजल योजना के अलावा पानी की कोई और व्यवस्था नहीं होने के कारण ग्रामीण पम्प हाऊस तक सुबह शाम बडी संख्या में इकट्ठा होते हैं और कोविड-19 के नियमों का खुला उल्लंघन करते हुए पीने के लिए पानी जुटा रहे।
लगभग महीना बीतने को है पर पंचायत के जिम्मेदार ग्रामीणों की सुधलेने नही पहुंचे जिससे ग्रामीणों मे रोष व्याप्त है।और अब ग्रामीणों ने जिले के उच्च अधिकारियों से पेयजल व्यवस्था जल्द से जल्द दुरूस्त करने की मांग की है।