भाजपा जिलाध्यक्ष ने स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सौंपा मंत्री को पत्र - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

भाजपा जिलाध्यक्ष ने स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सौंपा मंत्री को पत्र

आई विटनेस न्यूज 24,भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत ने जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने की मांग की।
डिंडौरी दौरे पर आए सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन विभाग के मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया को मांग पत्र सौंपकर जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने का निवेदन किया है। जिलाध्यक्ष राजपूत ने पत्र में लिखा कि डिंडौरी जिला अस्पताल और शहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आसपास के सभी गांवों से लोग अपना इलाज करवाने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन अस्पताल में स्वास्थ्य उपकरणों की कमी के चलते मरीजों को जबलपुर या फिर शहडोल का रुख करना पड़ रहा है। मौजूदा हालात के मद्दे नजर सीटी स्कैन मशीन और ऑपरेटर की सख्त जरूरत है। वर्तमान में जिले के नागरिकों को सीटी स्कैन के लिए 150 किलोमीटर दूर जबलपुर और शहडोल पर निर्भर होना पड़ता है। जिला अस्पताल में पांच डिजिटल एक्स-रे मशीनाें की व्यवस्था कराई जाए। साथ ही अस्पताल में सोनाग्राफी मशीन ऑपरेटर का पद भी भरा जाए। ताकि जल्द से जल्द यह सुविधा जिलेवासियों को मिल सके। भाजपा जिलाध्यक्ष ने मंत्री डॉ. भदौरिया के जरिए राज्य सरकार से कहा कि डिंडौरी के पूर्व CMHO डॉ. रामकिशोर मेहरा का पिछले महीने उमरिया ट्रांसफर किया गया है। इस वजह से जिले की मौजूदा स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर, लैब टेक्नीशियन और हेल्थ स्टाफ की कमी के चलते जिले में स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से नहीं चल रही हैं। इस पर संज्ञान लेकर राज्य सरकार जल्द से जल्द रिक्त पदों पर भर्तियां कराए। 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।