आई विटनेस न्यूज 24,डिंडोरी में कोरोनॉ कर्फ्यू के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष पंकज टेकाम ने दीनदयाल अंत्योदय रसोई केंद्र शुरू करवाते हुए मजदूर वर्गों के साथ ही उन लोगो को भी खाना मुफ्त देने का प्रयास किया जो विछिप्त है । इस योजना के शुरू होने से बहुत से ऐसे परिवार को भोजन उपलब्ध होगा जो रोज कमाने रोज खाने पर निर्भर है । मजदूर वर्गों को कोरोनॉ कर्फ्यू के दौरान कोई काम नही मिल रहा जिससे अब उन्हें खाने की चिंता नही रहेगी ।
राशन कार्ड नही फिर भी मिलेगा अनाज
नगर परिषद अध्यक्ष पंकज तेकाम ने त्रिपुरी टाइम्स सवांददाता को फोन में बताया कि जिन गरीब परिवार वालो के पास राशन कार्ड नही है उनको हम कच्चा अनाज रविवार से वितरित करेंगे साथ ही दीनदयाल अंत्योदय रसोई केंद्र में दोपहर 3 बजे से भोजन का वितरण किया जाएगा जिससे गरीब व मजदूर वर्गों को निशुल्क भोजन मिल सके ।
होमाइसोलेट मरीजो को निशुल्क परामर्श
नगर परिषद अध्यक्ष पंकज तेकाम ने नागपुर के रघुवंसी अस्पताल के डॉक्टर से चर्चा करते हुए जिले में होमाइसोलेट मरीजो को निशुल्क परामर्श रघुवंसी अस्पताल के डॉक्टर देंगे । अस्पताल का नम्बर सभी होमाइसोलेट मरीजो के परिजनों के पास पहुचाया जाएगा ।
जिला अस्पताल में चाय बिस्कुट की व्यवस्था
जिला अस्पताल में भर्ती मरीजो के साथ ही उनके परिजनों को सुबह 7 से 9 बजे व शाम 5 से 7 बजे तक चाय बिस्कुट की निशुल्क व्यवस्था भाजपा के नेता कार्यकर्ताओ व समाजसेवियों द्वारा की जाएगी ।
पंकज तेकाम के इस कार्य को जिले वासियो द्वारा सराहा जा रहा है ।