आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 1 मई कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से इस समय आम लोग काफी परेशान हैं। अब तक कई लोग इस संक्रमण के शिकार हो चुके हैं कई अपना उपचार करा रहे तो कुछ लोगों की मौत इस बीमारी की वजह से हो गई है। कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए सरकार ने 30 अप्रैल तक जनता कर्फ्यू लगा रखा है। लेकिन हालत है काबू में नहीं आ रहे है। रोजाना शहर में किसी ने किसी क्षेत्र में कोरोना के मरीज सामने आ रहे है। इसलिए सरकार ने लोगों को कोरोना से बचाने के लिए 1 मई शनिवार से सख्त लॉकडाउन लगाया है। इतना ही नहीं सरकार ने कोरोना की चेन तोड़ने के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से अपील की है। कोरोना की चैन को रोकना है तो हम लोगों को स्वंयम भी लागरूक होना होगा और दूसरों को भी जागरूक करना होगा। इसके लिए प्रशासन रोको-टोको अभियान भी चला रहा है। आज नगर में सख्त टोटल लॉक डाउन में एएसआई मुकेश बैरागी , ओमसिंह ने अपनी टीम के साथ भारत माता चौक पर रोको टोको अभियान के तहत सुबह घर से निकलने वालों से पूछा कारण , बताया ना निकले घर से बाहर , कोरोना की चेन तोड़ने में करें सहयोग , नही तो करनी पड़ेगी सख्ती ,
Home
Unlabelled
शनिवार सुबह से पुलिस सख्त जगह जगह लगी बेरिकेटिंग घूमने वालो को पुलिस दे रही समझाईस वर्ना होगी सख्त कार्यवाही
शनिवार सुबह से पुलिस सख्त जगह जगह लगी बेरिकेटिंग घूमने वालो को पुलिस दे रही समझाईस वर्ना होगी सख्त कार्यवाही
Share This
About Editor In Chief