आई विटनेस न्यूज 24,18 अप्रैल रविवार को RTGS की सर्विस कुछ घंटों के लिए बंद रहेगी। इससे आपको पैसे ट्रांसफर करने में कुछ दिक्कत हो सकती है। RBI ने कहा है RTGS की सर्विस 18 अप्रैल रात 12.01 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी। यानी इस दौरान कुल 14 घंटे तक पैसों का ट्रांसफर नहीं हो सकेगा।
रिजर्व बैंक ने कहा कि 17 अप्रैल 2021 को कारोबार खत्म होने के बाद, RTGS प्रणाली की क्षमता को बेहतर बनाने और 'डिजास्टर रिकवरी' (आपदा सुधार) समय को और बेहतर बनाने के लिए RTGS को तकनीकी रूप से अपग्रेड किया जाएगा. बयान के मुताबिक RTGS सेवा 18 अप्रैल 2021, को 00:00 बजे (शनिवार रात) से 14.00 बजे (रविवार तक) तक नहीं मिलेगी.