विक्रमपुर चौकी में ली गई शांति समिति की बैठक - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

विक्रमपुर चौकी में ली गई शांति समिति की बैठक

राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24,विक्रमपुर चौकी में चौकी प्रभारी संजय सोनवानी के द्वारा कोराना गाइड लाइन का पालन करते हुए चौकी परिसर में शांति समिति की बैठक ली गई बैठक में नवरात्रि और रमजान के पर्व मैं भीड़ भाड़  न होने और कोरोना गाइड लाइन  के अनुरूप त्योहार मनाने के लिए कहा गया गया चौकी प्रभारी ने कहां की सभी  को मास्क लगानेऔर 2 गज की दूरी का पालन करने के प्रेरित करें इस अवसर पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष व जनपद उपाध्यक्ष एडवोकेट सुशील राय, स्कंद गुप्ता, रामानुज राव,अमित गुप्ता,राकेश परस्ते,इकलाख हुसैन उपस्थित रहे