आई विटनेस न्यूज 24,कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से निपटने के लिए डिंडोरी जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को तत्काल सुधारने की आवश्यकता जताते हुए नगर के युवा इंद्रपाल मरकाम एवं एडवोकेट सम्यक जैन ने विधायक ओमकार सिंह मरकाम को पत्र लिखकर जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु आवश्यक संसाधनो की पूर्ति के लिए विधायक मद से राशि स्वीकृत करने की मांग की है।
पत्र में लेख हैं कि अपनी विधायक निधि से वैश्विक महामारी कोरोना से पीड़ितों के इलाज के लिए आवश्यक मेडिकल उपकरण यथा सीटी स्कैन, ऑक्सिजन सिलेंडर, इंजेक्शन एवं दवाईयों के प्रावधान हेतु उचित राशि स्वीकृत कर आम नागरिक की समस्या का समाधान करने व ज़िले में स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त कराने के लिए सुझाव भी दिए हैं। उन्होंने मांग किया हैं कि शहर के हर 1.5 किमी पर रेपीड टेस्ट का बूथ लगवाए जिसके साथ एम्बुलेंस की व्यवस्था हो। ज़्यादा से ज़्यादा टेंस्टिंग, ज़्यादा से ज़्यादा वेक्सिन्न केम्प एवं जो लोग ख़रीद सकते हैं उनको उचित मुल्य पर लगवाने की सहूलियत दिया जाए। ज़िले के अस्पताल के लिए एक सेंट्रल वार रूम बनवाए जहाँ से कोई भी अत्यंत बीमार या जरुरी मरीज़ सीधे सम्पर्क कर अस्पताल जा सकता हैं इससे अस्पताल की मनमानी और सोर्स सिफ़ारिशें ख़त्म होंगी और सही मैनेजमेंट हो पाएगा। सरकारी अस्पताल का समय-समय पर दौरा करें साथ ही जो दवाएं मरीजों को नहीं मिल रही है, कौन सी दवाई कम है उसकी हर रोज मॉनिटरिंग कर उसके लिस्ट मंगवाए। जिन पीड़ितों के सैम्पल लिए जा रहे है और आरटीपीसीआर रिपोर्ट 3-4 दिवस में आ रही है, अगर आइसोलेट होने की व्यवस्था नहीं है तो वह भी सुनिश्चहित किया जाए। वर्तमान में एक ही जगह टेस्टिंग हो रही है और वही पॉज़िटिव मरीज़ का उपचार हो रहा है, जिससे लोगों के ज़हन में डर भरा है वही पिछले दिनो प्रशासन की घोर लापरवाही सामने आयी थी जहाँ आपके हस्तक्षेप के बाद स्तिथि क़ाबू में आई थी,जो अपने आप में गम्भीर विषय है । युवाओं ने मांग की है कि उपरोक्त कार्यो के लिए राशि एवं संसाधन की अनुशंसा करने की आशा व्यक्त की है।