आई विटनेस न्यूज 24,
गाड़ासरई , प्रदेश में कोरोना मरीजो की संख्या में लगातार बढ़ रही है ,जिससे लोग बहुत ज्यादा डरे हुए है , और हर नगर में सम्पूर्ण लॉकडाउन लगा हुआ , एवं स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा व्यापारियों को आवश्यक रुप से कोरोना टेस्ट की हिदायत दी है जिससे व्यापारी काफ़ी परेशान है , क्योंकि जबसे गाड़ासरई में व्यापारियों को कोरोना टेस्ट के आदेश दिए गए है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गाड़ासरई में किट ही उपलब्ध नही है , रोज व्यपारी बिना अपना टेस्ट कराए घर लौट रहे है ,वही विभाग की तरफ से कोई सही जबाव भी नही दिया जा रहा कि आखिर कब कट किट उपलब्ध हो पाएगी ,जिससे व्यपारियों की जाँच की जा सके । वही 12 तारीख को गाड़ासरई में एक केस पॉजिटिव पाया गया था उसके परिवार की जाँच भी विभाग द्वारा अभी तक नही की का रही है , पीड़ित का आरोप है कि उनके घरवालो की करोना जाँच करने जिले के अधिकारी dpm विक्रम सिंह से बात की ,अधिकारी ने पीड़ित को आश्वासन दिया कि उनके परिवार की जाँच जल्द करा दी जाएगी पर अभी तक पीड़ित के परिजनों का टेस्ट नही कराया गया। जबकि गंभीरता को देखते हुए उन्हें पीड़ित परिवार को पहले प्राथमिकता देना चाहिए ,ताकि उनकी जाँच से पता चल सके कि उनके परिवार में और कोई संक्रमित ना हो , पर हर बार किट ना होने का बहाना लेकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अपना पल्ला झाड़ लेते है ,जिससे लोगो मे दहशत का माहौल बनते जा रहा है ,एक तरफ शासन के कड़े निर्देश दूसरे तरफ स्वास्थ्य केन्द्र में किट का होना मुसीबत बन गई हैं , अगर विभाग यू ही लापरवाही करता रहा तो वो दिन दूर नही जब हर घर मे नए नए कोरोना के मरीज देखे जाएंगे ,