डिण्डोरी कलेक्टर ने जारी की कोरोना कर्फ्यू की गाइडलाईन - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

डिण्डोरी कलेक्टर ने जारी की कोरोना कर्फ्यू की गाइडलाईन

आई विटनेस न्यूज 24,बुधवार 14 अप्रैल कलेक्टर  रत्नाकर झा ने जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार मुख्य नगर पालिका अधिकारी डिंडौरी और शहपुरा को कोरोना कर्फ्यू के दौरान प्रत्येक वार्ड के लिए चलित हाथ ठेलों से सब्जी बेचने वालों को अधिकृत करने के निर्देश दिए । जिले के साप्ताहिक हाट - बाजार बंद के उपरांत जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए खोले जा सकेंगे । दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत दुकानदार एवं कर्मचारी की पॉजीटिव रिपोर्ट आने पर 14 दिवस के लिए दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान सील कर दी जाएगी । कलेक्टर  रत्नाकर झा ने अपील की कि सभी जनप्रतिनिधि विभिन्न संघों के पदाधिकारी एवं समाजसेवक अपने स्तर से अधिक से अधिक लोगों को सेनेटाईजर और मास्क का वितरण करें । सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाईस दें । दीवार लेखन इत्यादि के माध्यम से लोगों को जागरूकता का संदेश दें । सेनेटाईजर एवं मास्क का उपयोग करने की सलाह दें , जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके । कलेक्टर झा ने कहा कि जिले में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों का अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए । लोगों की अनावश्यक आवाजाही पर रोक लगाई जाए । कोरोना संक्रमण के दौरान सभी व्यक्तियों को जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा - निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करें ।