मध्य प्रदेश के अब सभी नगरीय क्षेत्रों में शनिवार - रविवार लॉकडाउन - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

मध्य प्रदेश के अब सभी नगरीय क्षेत्रों में शनिवार - रविवार लॉकडाउन

डिण्डोरी-आई विटनेस न्यूज 24,मध्यप्रदेश में अब सभी शहरों (नगरीय क्षेत्रों) में शनिवार-रविवार दो दिन का लॉकडाउन रहेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। चौहान ने कहा कि यह लॉकडाउन शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक यानी कुल 60 घंटे का होगा। सरकार का यह फैसला मध्यप्रदेश के सभी बड़े-छोटे शहरों में लागू होगा।इससे पहले सीएम शिवराज ने कहा कि आज की भी उच्च स्तरीय समीक्षा की है । जिसमे निर्देश दिये गये है कि पूरे मध्यप्रदेश में सभी शहरों में शुक्रवार  शाम 6 बजे से लेकर सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा । हम बड़े शहरों में कंटेनमेंट एरिया भी बना रहे है । उसको भी बन्द किया जाएगा । क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप में बड़े शहरों पर फैसला लेंगे । सीएम शिवराज ने कहा कि एक तरफ हम इलाज की सारी व्यवस्थाएं कर रहे है । बिस्तर की संख्या को बढ़ाकर 1 लाख किया जाएगा।जंहा गुंजाइश है वहां कसर नहीं छोड़ेंगे । भिलाई से ऑक्सीजन लेना शुरू कर दिया है । इंजेक्शन भी खरीद रहे है । दवाइयों की कमी ना रहे । इसका भी प्रबन्ध किया जाएगा । आज देश में सवा लाख से ज्यादा मामले आए है । कई राज्यों कि हालात खराब है । शिवराज ने कहा रात सभी जिले में कलेक्टर सहित सभी से चर्चा करूंगा । कल वर्चुअल कैबिनेट बैठक भी करूंगा ।