ऑनलाइन ठगी का नया पैंतरा , बैंक खाते में जमा पैसों की एफडी बनाकर कर रहे फ्रॉड - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

ऑनलाइन ठगी का नया पैंतरा , बैंक खाते में जमा पैसों की एफडी बनाकर कर रहे फ्रॉड

डिण्डोरी-आई विटनेस न्यूज 24, कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच जालसाजों ने इंटरनेट बैंकिंग एप्लीकेशन की जानकारी का इस्तेमाल कर रकम ठगने का नया पैंतरा अपनाया है । जालसाज लॉगइन आईडी और पासवर्ड हासिल कर खाते में कुछ रकम ई - टीडीआर / फिक्स डिपॉजिट कर देते हैं । इसके लिए ओटीपी की जरूरत नहीं पड़ती और आपके बैंक खाते से पैसे कटकर एक नया एफडी अकाउंट बन जाता है । इससे बैलेंस में रकम कम शो होने लगती है । मोबाइल फोन पर एफडी बनने का एक मैसेज आता है , जिसमें ( e - IDR / e STOR ) के साथ एफडी की राशि का जिक्र होता है । इसे पढ़कर उपभोक्ता को लगता है कि खाते से रकम कट गई है ।ऐसा ही एक मामला डिण्डोरी में भी देखने को मिला।  राज्य सायबर सेल एडीजी योगेश चौधरी  ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी की । एडीजी ने बताया कि ग्राहक को मैसेज डिलीवर होने के बाद जालसाज बैंक अफसर बनकर कॉल करते हैं और आपको भरोसे में लेकर ओटीपी पूछकर खाते से रकम निकाल लेते हैं।बैंक के मैसेज को ठीक से पढ़ें , समझ न आए तो जानकार की मदद लें । ऑनलाइन बैंकिंग करने वालों को अपना पासवर्ड बदलते रहना चाहिए । पासवर्ड और ओटीपी किसी से शेयर करें , न ही याद रखने के लिए कहीं लिखकर रखें । किसी भी अंजान ई - मेल या मैसेज पर मिली लिंक पर क्लिक न करें । आपके साथ हुए सायबर फ्रॉड शिकायत संबंधित थाने या ऑनलाइन www.cybercrime.gov.in या Toll Free नंबर 155260 पर करें ।