आई विटनेस न्यूज 24,मध्य प्रदेश में सरकारी के साथ-साथ सरकार से अनुबंधित निजी कोविड अस्पतालों को भी अब रेमडेसिविर इंजेक्शन मुफ्त दिया जाएगा। रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि जो अस्पताल सरकार से अनुबंधित नहीं है, उन्हें 1568 रुपए प्रति इंजेक्शन की राशि रेड क्रास में जमा करानी होगी। रेमडेसिविर इंजेक्शन के उपयोग का क्लीनिकल प्रोटोकॉल भी जारी कर दिया गया है।
अब तक सात कंपनियों से एक लाख 88 हजार से अधिक इंजेक्शन के डोज मिल चुके हैं। 30 अप्रैल तक 95 हजार डोज और मिल जाएंगे। वहीं रेमडेसिविर की कालाबाजारी रोकने के लिए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने टॉस्क फोर्स बना दी है।