वन परिक्षेत्र शाहपुर में सरकारी लकड़ी की चट्टों की कालाबाजारी - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

वन परिक्षेत्र शाहपुर में सरकारी लकड़ी की चट्टों की कालाबाजारी

राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24,वन परिक्षेत्र  शाहपुर में पदस्थ डिप्टी रेंजर टोप वीलाद उरैती एवं उनके बीट के अंतर्गत आने वाले वनरक्षक इन सभी लोगों की मिलीभगत से सरकारी लकड़ी के चट्टों की कालाबाजारी की जा रही है, जहां सरकारी अभिलेख में प्रत्येक चट्टे की कीमत ₹397 दर्ज है, वही इन अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा लोगों से ₹700 से ₹900 प्रत्येक चट्टे की दर से वसूली की जा रही है, सरकारी आंकड़े के अनुसार लगभग  200 लकड़ी के चट्टे जमगांव बटऔंधा और भी आसपास के गांव को दिए गए हैं, लेकिन किसी भी व्यक्ति को सरकारी रेट पर लकड़ी उपलब्ध नहीं कराई गई है, हर किसी से सरकारी रेट से डबल रुपए वसूले गए हैं, लोगों की माने तो जिनको जलाऊ लकड़ी की सख्त जरूरत थी, उन्हें लकड़ी प्रदान नहीं की गई है ,जबकि ईटों का व्यवसाय करने वाले लोगों को  ₹900 से 11 सो रुपए प्रति चट्टे की दर से कीमत वसूली गई है ,कुछ ईटों की व्यवसायियों को ओने पौने दाम में लकड़ी के चट्टे दिए तो गए हैं ,पर रसीद काटकर नहीं दी गई है ,अब देखना यह होगा कि इन लोगों के ऊपर क्या कार्यवाही होती है!

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।