आई विटनेस न्यूज 24,वन परिक्षेत्र शाहपुर में पदस्थ डिप्टी रेंजर टोप वीलाद उरैती एवं उनके बीट के अंतर्गत आने वाले वनरक्षक इन सभी लोगों की मिलीभगत से सरकारी लकड़ी के चट्टों की कालाबाजारी की जा रही है, जहां सरकारी अभिलेख में प्रत्येक चट्टे की कीमत ₹397 दर्ज है, वही इन अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा लोगों से ₹700 से ₹900 प्रत्येक चट्टे की दर से वसूली की जा रही है, सरकारी आंकड़े के अनुसार लगभग 200 लकड़ी के चट्टे जमगांव बटऔंधा और भी आसपास के गांव को दिए गए हैं, लेकिन किसी भी व्यक्ति को सरकारी रेट पर लकड़ी उपलब्ध नहीं कराई गई है, हर किसी से सरकारी रेट से डबल रुपए वसूले गए हैं, लोगों की माने तो जिनको जलाऊ लकड़ी की सख्त जरूरत थी, उन्हें लकड़ी प्रदान नहीं की गई है ,जबकि ईटों का व्यवसाय करने वाले लोगों को ₹900 से 11 सो रुपए प्रति चट्टे की दर से कीमत वसूली गई है ,कुछ ईटों की व्यवसायियों को ओने पौने दाम में लकड़ी के चट्टे दिए तो गए हैं ,पर रसीद काटकर नहीं दी गई है ,अब देखना यह होगा कि इन लोगों के ऊपर क्या कार्यवाही होती है!
Home
Unlabelled
वन परिक्षेत्र शाहपुर में सरकारी लकड़ी की चट्टों की कालाबाजारी
वन परिक्षेत्र शाहपुर में सरकारी लकड़ी की चट्टों की कालाबाजारी
Share This
About Editor In Chief