भाजपा ने पश्चिम बंगाल के नेत्री सुजाता मण्डल खान के द्वारा अभद्र टिप्पणी पर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

भाजपा ने पश्चिम बंगाल के नेत्री सुजाता मण्डल खान के द्वारा अभद्र टिप्पणी पर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

आई विटनेस न्यूज 24,भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष वी.डी. शर्मा के निर्देशानुसार समस्त जिलों मे कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया है इसी तारतम्य मे भाजपा जिला डिण्डौरी ने भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत जी के नेतृत्व मे अनुविभागीय दण्डाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन सौंपा जिसमे बताया कि पश्चिम बंगाल में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की नेता श्रीमती सुजाता मंडल खान ने अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों को लेकर अत्यंत अपमानजनक टिप्पणी करते हुए कहा है कि : - " भिखारी स्वभाव से होते हैं , या आभाव से , पश्चिम बंगाल में एससी स्वभाव से भिखारी हैं । ” ममता दीदी के इतना करने के बाद भी बीजेपी के पास पहुंच गए . ” इस कथन को लेकर कार्यवाही हेतु पदाधिकारियों के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत जी , वरिष्ठ नेता अशोक अवधिया जी , जिला महमंत्री राजेन्द्र पाठक जी , पूर्व विधायक डी.सी. उरैती जी , अजा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पी.डी. बछलहा जी , नगर परिषद उपाध्यक्ष महेश सिंह पाराशर जी , मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ठाकुर जी , महेश धूमकेती जी , ध्रुव पटेल , गणेश चौहान , सुधीरदत्त तिवारी जी , चन्द्रशेखर नायक , सुदील बरमैया , मनीष नायक जी , परसराम नागेश , देवेन्द्र पाण्डे , अविनाश छावड़ा , पुरूषोत्तम कर्मा जी , आशीष वैश्य , ब्रजभान पाराशर , प्रहलाद सिंह , राहुल पाण्डे , बालकृष्ण नंदा सहित कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।