कलेक्टर रत्नाकर झा एक्शन में व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण और ग्राम पंचायत स्तर पर डोर - टू - डोर संपर्क के दिए निर्देश - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

कलेक्टर रत्नाकर झा एक्शन में व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण और ग्राम पंचायत स्तर पर डोर - टू - डोर संपर्क के दिए निर्देश

आई विटनेस न्यूज 24,कलेक्टर  रत्नाकर झा ने बताया कि स्वास्थ्य केन्द्रों में ऑक्सीजन सिलेण्डर , दवाईयां और किट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है । किसी भी व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब होने पर वह तत्काल स्वास्थ्य केन्द्रों में आकर ईलाज कराएं । कलेक्टर झा ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर डोर - टू - डोर संपर्क किया जा रहा है । संपर्क के दौरान सर्दी खांसी एवं बुखार से पीडित व्यक्ति जांच में सहयोग करें । जिससे ऐसे व्यक्तियों का उपचार किया जा सके । कलेक्टर झा ने इस दौरान कोविड केयर सेंटर की गतिविधियों की भी समीक्षा की । उन्होंने सेंटर में ऑक्सीजन एवं दवाईयों की उपलब्धता , साफ - सफाई , सुरक्षा के प्रबंध , भोजन का प्रबंध , बिजली की व्यवस्था और चिकित्सकों के दल को तैनात रहने के निर्देश दिए । कोविड केयर सेंटर में हैण्डबॉस , मास्क एवं सेनेटाईजर भी रखने को कहा गया । उन्होंने बिना मास्क पहने भ्रमण कर रहे व्यक्तियों पर कार्यवाही करते हुए उन पर दण्ड अभिरोपित करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि लोगों को समझाईस दें कि घर में रहें , सुरक्षित रहें , बिना किसी वजह के घर से बाहर न निकलें । कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने कहा कि जिले में को - वैक्सीन टीकाकरण का कार्य प्रारंभ है । जिन व्यक्त्यिों को को - वैक्सीन का प्रथम टीका लग चुका है , ऐसे व्यक्ति को - वैक्सीन का दूसरा टीकाकरण अनिवार्य रूप से लगाएं । कलेक्टर श्री झा ने कहा कि सभी व्यक्ति शासन द्वारा जारी दिशा - निर्देशों का पालन करें । हमेशा मास्क , सेनेटाईजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें । कलेक्टर श्री झा ने कहा कि इस दौरान सामाजिक संस्थान और समाज सेवकों की सहभागिता सुनिश्चित किया जाए । उन्होंने जिले के स्व - सहायता समूह को मास्क का वितरण करने के निर्देश दिए ।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।