आई विटनेस न्यूज 24,कलेक्टर रत्नाकर झा ने बताया कि स्वास्थ्य केन्द्रों में ऑक्सीजन सिलेण्डर , दवाईयां और किट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है । किसी भी व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब होने पर वह तत्काल स्वास्थ्य केन्द्रों में आकर ईलाज कराएं । कलेक्टर झा ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर डोर - टू - डोर संपर्क किया जा रहा है । संपर्क के दौरान सर्दी खांसी एवं बुखार से पीडित व्यक्ति जांच में सहयोग करें । जिससे ऐसे व्यक्तियों का उपचार किया जा सके । कलेक्टर झा ने इस दौरान कोविड केयर सेंटर की गतिविधियों की भी समीक्षा की । उन्होंने सेंटर में ऑक्सीजन एवं दवाईयों की उपलब्धता , साफ - सफाई , सुरक्षा के प्रबंध , भोजन का प्रबंध , बिजली की व्यवस्था और चिकित्सकों के दल को तैनात रहने के निर्देश दिए । कोविड केयर सेंटर में हैण्डबॉस , मास्क एवं सेनेटाईजर भी रखने को कहा गया । उन्होंने बिना मास्क पहने भ्रमण कर रहे व्यक्तियों पर कार्यवाही करते हुए उन पर दण्ड अभिरोपित करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि लोगों को समझाईस दें कि घर में रहें , सुरक्षित रहें , बिना किसी वजह के घर से बाहर न निकलें । कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने कहा कि जिले में को - वैक्सीन टीकाकरण का कार्य प्रारंभ है । जिन व्यक्त्यिों को को - वैक्सीन का प्रथम टीका लग चुका है , ऐसे व्यक्ति को - वैक्सीन का दूसरा टीकाकरण अनिवार्य रूप से लगाएं । कलेक्टर श्री झा ने कहा कि सभी व्यक्ति शासन द्वारा जारी दिशा - निर्देशों का पालन करें । हमेशा मास्क , सेनेटाईजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें । कलेक्टर श्री झा ने कहा कि इस दौरान सामाजिक संस्थान और समाज सेवकों की सहभागिता सुनिश्चित किया जाए । उन्होंने जिले के स्व - सहायता समूह को मास्क का वितरण करने के निर्देश दिए ।
Home
Unlabelled
कलेक्टर रत्नाकर झा एक्शन में व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण और ग्राम पंचायत स्तर पर डोर - टू - डोर संपर्क के दिए निर्देश
कलेक्टर रत्नाकर झा एक्शन में व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण और ग्राम पंचायत स्तर पर डोर - टू - डोर संपर्क के दिए निर्देश
Share This
About Editor In Chief