आई विटनेस न्यूज 24,समनापुर विकास खंड के गांव बीजापुरी निवासी रंजीता मानिकपुरी ने कोतवाली पहूंच कर एक शिकायत दर्ज कराई है कि डिंडोरी हॉस्पिटल प्रबंधन स्टाफ नर्स लोगों ने l मेरा भाई मयंक मानिकपुरी 20 अप्रैल को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जिससे हल्का बुखार एवं खांसी सर्दी थी इलाज के दौरान 26 अप्रैल को रात्रि में लगभग 11:00 बजे निधन हो गया नर्सों के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं कि उनका पीसीआर भी नहीं हुआ था और बॉटल चल रहा था इंजेक्शन भी दिया गया था हमने कई बार नर्सों से कहा कि इन्हें बाटल ना चढ़ाएं उन्होंने हमारी बात को ना सुनी और बॉटल चढ़ाकर इंजेक्शन लगाए और हमसे नोटशीट फाईल में हस्ताक्षर भी कराए l मेरे भाई के पास एक मोबाइल भी था जो कैंपस से चोरी हो गई जिसकी शिकायत कोतवाली में रंजीता मानिकपुरी ने की है कोतवाली प्रभारी से जांच कर कड़ी कार्यवाही करने की बात शिकायत पत्र में की है
Home
Unlabelled
डिंडोरी हॉस्पिटल प्रबंधन पर एक युवती ने लगाई गंभीर आरोप
डिंडोरी हॉस्पिटल प्रबंधन पर एक युवती ने लगाई गंभीर आरोप
Share This
About Editor In Chief