आई विटनेस न्यूज 24, मध्य प्रदेश के आगर - मालवा के लोगों की जागरूकता का ही परिणाम है कि कोरोना के पहले दिन से लेकर आजतक इन गावों में कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं हुआ . इसके पीछे गांव के लोगों का द्रढ संकल्प और इच्छा शक्ति ही है कि ग्रामीणों ने मिलकर गांव को सुरक्षित रखा . गांव की महिलाओं ने अपने - अपने घरों के सामने सैनिटाइजर , पानी की बाल्टियां और साबुन रखे हुए हैं . अगर परिवार का कोई भी व्यक्ति गांव में आता है या अपने खेत - खलियान से आता है तो पहले घर के बाहर रखे साबुन से अपने हाथ और पैरों को धोता है . उसके बाद ही घर में प्रवेश करता है . इस काम में महिलाएं बखूबी जिम्मेदारी निभा रही हैं . दूसरे गांव में भी ऐसी ही तस्वीर देखने मिली है .
कोरोना ने 2020 में भारत ही नहीं बल्कि विश्वभर में तेजी से अपना प्रभाव दिखाया था . दुनिया भर में लॉकडाउन लगा और भारत भी इससे अछूता नहीं रहा . मगर अब कुछ राहत के बाद कोरोना की दूसरी लहर काल बनकर आई है . ऐसे में देश भर की व्यवस्थाएं चरमराई हुई है . ऐसे में आम लोगों को जागरूक होना अति आवश्यक है . आगर मालवा में आधा दर्जन से अधिक ऐसे गांव हैं जो जागरूकता की अहमियत की गवाही दे रहे हैं .