राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24,विकास खंड शहपुरा मे मे कोरोना वालेंटियर अभियान अंतर्गत लोगो को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने तथा टीकाकरण कराने के विषय मे जन अभियान परिषद के वालेंटियर अब घर घर जाकर लोगो के स्वास्थ्य की जांच मे सहयोग कर रहे है साथ ही 18 वर्ष से अधिक के लोगो टीकाकरण हेतु प्रेरित कर रहे है इसी तारतम्य मे आज ब्लॉक शहपुरा ग्राम बस्तरा में सेक्टर बैठक कर कोरोना वॉलेंटियर के प्रशिक्षण सह बैठक आयोजित की गई।जिसमे ग्राम में अधिक से अधिक लोगो को टीकाकरण करवाने हेतु घर सम्पर्क करने पर चर्चा की गई।इस दौरान किट वितरण कर,वालेंटियर्स के साथ ग्राम में मास्क वितरित किये और टीकाकरण हेतु प्रेरित किया।इस दौरान जिला समन्वयक वीरेंद्र सिंह ठाकुर,ब्लॉक समन्वयक डॉ. निलेश्वरी वैश्य और पंजीकृत वालेंटियर्स गजराज सिंह,खेरसिंह, विनोद,अनिल,अशोक विश्वकर्मा,लेख सिंह परस्ते,अनिल वरकड़े,सुनीता बाई, कृष्णा बाई, प्रयाग सिंह वरकड़े,सहदेव सिंह परस्ते उपस्थित रहे।