वायरल इंफेक्शन और कोरोना के लक्षण एक से सीजनल वायरल इंफेक्शन को न समझें कोरोना , दोनों के लक्षण एक जैसे - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

वायरल इंफेक्शन और कोरोना के लक्षण एक से सीजनल वायरल इंफेक्शन को न समझें कोरोना , दोनों के लक्षण एक जैसे

आई विटनेस न्यूज 24,मौजूदा मौसम में सीजनल वायरल इंफेक्शन फैलता ही है । इस बार इसी समय कोरोना के चरम पर होने की वजह से लोग सीजनल इंफेक्शन को भी कोरोना संक्रमण समझकर दहशत में हैं । दोनों ही बीमारी के लक्षण लगभग एक जैसे ही हैं जिसके चलते लोग कोरोना संक्रमण की जांच करवा रहे हैं और मानसिक उथल - पुथल से जूझ रहे हैं । डॉक्टरों के अनुसार जो लोग सीजनल वायरल इंफेक्शन से पीड़ित हैं अधिकतर उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ रही है । डॉक्टर उन्हें संदिग्ध कोरोना संक्रमित की श्रेणी में रखकर पहले उनकी जांच कर रहे।
डॉक्टरों की मानें तो वायरल इंफेक्शन के चलते बुखार , गले में खराश , खांसी और बदन टूटता है । साथ ही कमजोरी भी आजाती है । ये सभी लक्षण कोरोना संक्रमण के भी हैं । इस वजह से लक्षणों के उभरते ही लोगों को जांच करवाने में कोई लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए । जब कोई संदिग्ध मरीज आता है तो वायरल इंफेक्शन का इलाज तुरंत ही शुरू कर दिया जाता है । यदि कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो इलाज में बदलाव कर दिए जाते हैं । किसी भी प्रकार के वायरल इंफेक्शन में तरल पदार्थ ज़्यादा से ज़्यादा लेने की सलाह दी गयी है ।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।