आई विटनेस न्यूज 24,आज जिस तरह से डिंडौरी के साथ भेदभाव हो रहा है यह कोई नई बात नहीं है । जिस तरह से जिला चिकित्सालय में रोज मरीज आ रहे हैं यहां इन्हें सरकारी मेडिसिन के अलावा अन्य सामग्रियों के लिए दो-चार होना पड़ रहा है । जैसे- ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, हॉटवाॅटर बैग आदि अनेक वस्तुओं को अफ़ॉर्ड करने में असमर्थ हैं। जो अपने आप में इस परिस्थिति के अनुसार गम्भीर विषय है।
स्थानीय युवा सम्यक और मनन ने बताया कि डिंडौरी जिले में प्रतिदिन कोरोना केस की वृद्धि एवं संसाधनों की कमी एवं अव्यवस्थाओं के कारण आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । डिंडौरी जिले में हर समय आम जनता व मरीजों की अनदेखी होती है लेकिन जवाबदारी लेने कोई तैयार नहीं है ।
नगर के युवा सम्यक ने पत्र के माध्यम से कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं दिग्विजय सिंह को डिंडौरी के सरकारी अस्पताल के हालात से अवगत कराया है और उनसे आग्रह किया है कि वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए विधायक ओमकार सिंह मरकाम को सीधे तौर पर यह निर्देश दें कि विधायक निधि से कोविड-१९ संक्रमण के उपचार के लिए दवाईयों सहित अन्य संसाधन मुहैया करने की अनुशंसा करें। जिससे कि पीड़ितों को समुचित इलाज मिल सके । साथ ही विधायक ओमकार सिंह मरकाम एक जनप्रतिनिधि होने के नाते अन्य व्यवस्थाओं को पूर्ण करना सुनिश्चहित करें। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने सम्यक को बताया कि वो ओमकार सिंह मरकाम से इस सन्दर्भ में बात करेंगा।