नगर के जागरूक युवा सम्यक जैन और मनन अग्रवाल ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को लिखा पत्र, जिले मे स्वास्थ्य सुविधाओं की अव्यवस्था को लेकर की बात - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

नगर के जागरूक युवा सम्यक जैन और मनन अग्रवाल ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को लिखा पत्र, जिले मे स्वास्थ्य सुविधाओं की अव्यवस्था को लेकर की बात

आई विटनेस न्यूज 24,आज जिस तरह से डिंडौरी के साथ भेदभाव हो रहा है यह कोई नई बात नहीं है । जिस तरह से जिला चिकित्सालय में रोज मरीज आ रहे हैं यहां इन्हें सरकारी मेडिसिन के अलावा अन्य सामग्रियों के लिए दो-चार होना पड़ रहा है । जैसे- ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, हॉटवाॅटर बैग आदि अनेक वस्तुओं को अफ़ॉर्ड करने में असमर्थ हैं। जो अपने आप में इस परिस्थिति के अनुसार गम्भीर विषय है।
स्थानीय युवा सम्यक और मनन ने बताया कि डिंडौरी जिले में प्रतिदिन कोरोना केस की वृद्धि एवं संसाधनों की कमी एवं अव्यवस्थाओं के कारण आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । डिंडौरी जिले में हर समय आम जनता व मरीजों की अनदेखी होती है लेकिन जवाबदारी लेने कोई तैयार नहीं है ।
नगर के युवा सम्यक ने पत्र के माध्यम से कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं दिग्विजय सिंह को डिंडौरी के सरकारी अस्पताल के हालात से अवगत कराया है और उनसे आग्रह किया है कि वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए विधायक ओमकार सिंह मरकाम को सीधे तौर पर यह निर्देश दें कि विधायक निधि से कोविड-१९ संक्रमण के उपचार के लिए दवाईयों सहित अन्य संसाधन मुहैया करने की अनुशंसा करें। जिससे कि पीड़ितों को समुचित इलाज मिल सके । साथ ही विधायक ओमकार सिंह मरकाम एक जनप्रतिनिधि होने के नाते अन्य व्यवस्थाओं को पूर्ण करना सुनिश्चहित करें। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने सम्यक को बताया कि वो ओमकार सिंह मरकाम से इस सन्दर्भ में बात करेंगा।



Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।