भोपाल पुलिस के अमानवीय व्यवहार का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है जिसमे पुलिसकर्मी बाइक सवार व्यक्ति से हाथापाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं और बगल में खड़ी एक महिला जो उस युवक की माँ है वो पुलिसकर्मियों से बेटे छोड़ने के लिए हाथ पैर जोड़ कर गुहार लगा रही है। लेकिन फिर भी वो उसे भरकर थाने ले जाते हैं।
मामला मे दिखाई दे रहा वीडियो थाना कोलार के अनुपम तिराहे का है जहाँ लॉकडाउन के पालन में बेरीकेट लगाकर रास्ता डायवर्ट किया गया है। शनिवार की शाम को वीडियो में दिख रहा युवक अपनी बीमार माँ का कोरोना टेस्ट करवाने जा रहा था उसने चौराहे पर रखे बैरीकेट हटाकर निकलने का प्रयास किया जिसपर वहा बैठे पुलिसकर्मियों से उसकी बहस हो गयी तो पुलिसकर्मियों ने उसके साथ जमकर मारपीट कर दी।
वही पुलिस का कहना है कि पुलिस द्वारा रोकने पर युवक ग़ुस्से में आपा खोने लगा जिस पर उपस्थित पुलिसकर्मियों ने युवक को गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया लेकिन जब युवक की माँ ने बताया कि वह उसका बेटा है और उसका कोरोना टेस्ट कराने ले जा रहा है तो उपस्थित पुलिस कर्मियों ने स्वास्थ्य आवश्यकताओं को समझते हुए युवक व उसकी माँ को तुरंत बिना किसी कार्रवाई के रवाना कर दिया।