अमरपुर ब्लॉक के घेवरी के जंगलों में लगी आग,पूर्व में भी जिले में हो चुकी आगजनी की घटनाएं, वन विभाग फिर भी निष्क्रिय गोंडवाना यूथ क्लब के मेंबर्स ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

अमरपुर ब्लॉक के घेवरी के जंगलों में लगी आग,पूर्व में भी जिले में हो चुकी आगजनी की घटनाएं, वन विभाग फिर भी निष्क्रिय गोंडवाना यूथ क्लब के मेंबर्स ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई

डिण्डोरी-आई विटनेस न्यूज 24,डिंडौरी जिले के विभिन्न वनक्षेत्रों में आए दिन आग लगने की घटनाएं हो रही हैं। संबंधित क्षेत्र के वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को आगजनी की सूचना देने के बावजूद कोई जंगलों की ओर देखने वाला नहीं है।जबकि अग्नि सुरक्षा का एक फंड भी होता है।9 अप्रेल को ही शहडोल जिले के विगत 5 वर्षों से फर्जी प्रमाण पत्र लगा भुगतान निकल जा रहा था।ऐसा डिण्डोरी जिले में भी तो नही हो रहा,विचारणीय विषय है।जब विभाग निष्क्रिय हो जाये तो ऐसे में स्थानीय नागरिक ही मोर्चा संभालकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। करंजिया, बजाग, शहपुरा और मेहंदवानी के बाद शुक्रवार को अमरपुर ब्लॉक के घेवरी के जंगलों में भी आग लग गई। जंगल में धुआं उठता देख गोंडवाना यूथ क्लब के मेंबर्स ने वन विभाग को सूचना देकर आग बुझाने का प्रयास किया। क्लब के अध्यक्ष सेमलाल धुर्वे ने बताया कि आज उन्हें अचानक घेवरी के जंगल से धुआं उठता नजर आया। धुआं की दिशा में आगे बढ़ने पर उन्हें आग की पलटें दिखीं। उन्होंने क्लब के अन्य सदस्यों को बुलाया और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। कुछ घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने आग पर काफी हद तक काबू पा लिया। हालांकि तब तक जंगल का काफी हिस्सा जलकर राख हो चुका था।