केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने की भाजपा कार्यकर्ताओं से चर्चा - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने की भाजपा कार्यकर्ताओं से चर्चा

राजेन्द्र तन्तवाय की रिपोर्ट
 आई विटनेस न्यूज 24,डिण्डोरी कोरोनावायरस संकटकाल को देखते हुए जिले के सांसद व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत की उपस्थिति में जिला पदाधिकारियों व मंडल अध्यक्ष व प्रमुख कार्यकर्ताओं से ऑनलाइन मीटिंग के माध्यम से चर्चा की उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस के इस महासंकट काल में सभी कार्यकर्ता अपने को सुरक्षित रखते हुए सेवाभावी भूमिका निभाएं लोगों को कोरोना टेस्टिंग व वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। हम सभी कार्यकर्ता एकजुटता का परिचय देते हुए कोरोना प्रभावित लोगों के लिए संकट मोचन बने,
मध्यप्रदेश के बहुत से जिलों में संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है, परंतु डिंडोरी जिला फिर भी नियंत्रण में है लोगों के स्वास्थ्य वातावरण मैं समझाइश देते हुए व्यक्ति अनिवार्य रूप से लगाने के लिए जोर दें जो लोग एवं कार्यकर्ता कोरोना हुए हैं उनके प्रति संवेदना उन्होंने व्यक्त की । हमारा गांव हमारा मोहल्ला हमारा भूतपूर्व सैनिक को इसकी चिंता सभी को मिलकर करनी है उन्होंने मास्क लगाने और अनावश्यक रूप से घर से ना निकलने के लिए आवाहन किया है साथ ही बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लोगों को राहत पहुंचाने के लिए 3 माह का राशन निशुल्क दिया जा रहा है, शहरी एवं ग्रामीण स्टेट बैंक के खाते में 30 अप्रैल को ₹1000 की राशि डाली जा रही है ।।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत ने सेवा ही संगठन अभियान-2 के संदर्भ में बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले के कार्यकर्तागण मोबाइल के माध्यम से ही लोगों से संपर्क बनाए हुए हैं उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने चरैवेति के सिद्धांत पर कार्यकर्ताओं को अभियान में जुड़ना है कोरोना से संबंधित जितनी भी सावधानी है और पीड़ित लोगों की मदद करने में अपनी सहभागिता दे मेरा बूथ कोरोना मुक्त हो इसकी चिंता बूथ में निवासरत कार्यकर्ताओं को करनी है । 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करना है अनेक स्वयंसेवी संस्थान कोरोनावायरस बचाव के लिए सक्रियता से कार्य कर रही है पुलिस के आला अफसर, स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं प्रशासनिक अधिकारी पूरी ताकत के साथ इस संकट के द्वार पर अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ कर रहे हैं इन को प्रोत्साहित करना हम सभी कार्यकर्ताओं का नैतिक कर्तव्य है।
कार्यक्रम के अंत में मौन श्रद्धांजली रखा एवं आभार जिला महामंत्री राजेंद्र पाठक ने व्यक्त किया।
 इस मौके पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता अशोक अवधिया, जिला महामंत्री राजेंद्र पाठक, जयसिंह मरावी, जिला उपाध्यक्ष इंद्रावती धुर्वे, जिला मंत्री प्रीतम मरावी कीर्ति गुप्ता  जिला कोषाध्यक्ष अवधराज बिलैया, मनोहर ठाकुर, सियाराम साहू , संतोष साहू , महेश धूमकेती, मनोहर सोनी मंडल अध्यक्षगण लक्ष्मण ठाकुर हेमसिंह राजपूत, अश्वनी चौरसिया, राजकुमार मोंगरे,कृष्ण कुमार मिश्रा घनश्याम कछवाहा, सुशील राय, जयसिंह राजपूत, भारत राजपूत,सुदामा बर्मन, प्रदीप गुप्ता, अविनाश छाबड़ा अनीश शर्मा  पुरुषोत्तम विश्वकर्मा, मोहनसिंह राठौर, आशीष सोनी, राज साहू, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।