मध्य प्रदेश में रेमेडीसीवर की कमी के सवाल पर भाजपा के केबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर भागे - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

मध्य प्रदेश में रेमेडीसीवर की कमी के सवाल पर भाजपा के केबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर भागे

आईविटनेस न्यूज़ - 24, इंदौर में कोरोना महामारी के कारण शहर के सरकारी व निजी हॉस्पिटल में मरीजों की हालत बद से बदतर होती नजर आ रही है । रोजाना हॉस्पिटलों में लापरवाही के चलते छोटे बड़े विवाद सामने आ रहे हैं , लेकिन प्रशासन व सरकार के नुमाइंदे कोई अच्छी पहल नहीं कर पा रहे है । 
बीजेपी नेता मीडिया के सवालों का गोलमोल जवाब देते नजर आए इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री व इंदौर के कोरोना महामारी आपदा के प्रभारी तुलसी सिलावट , भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और सांसद शंकर लालवानी सहित कई बीजेपी के पदाधिकारी बीजेपी कार्यालय पर मीडिया से मुखातिब हुए , यहां उन्होंने मीडिया के कई सवालों के जवाब गोलमाल तरीके से देते हुए नजर आए ।https://twitter.com/Anurag_Dwary/status/1385994680542793729?s=19

मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर भागे 
शहर में ऑक्सीजन की आपूर्ति हो या फिर आवश्यक दवाइयों की कमी , सभी सवालों पर उनका जवाब था कि सरकार व्यवस्था कर रही है । लेकिन धरातल पर हालत कुछ और ही हैं । प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट और भाजपा अध्यक्ष गौरव रणदिवे इंदौर में रेमडिसिवर की कमी को लेकर पत्रकारों के सवालों के जवाब नहीं दे पाए और प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर भागे ... !
श्मशान घाटों में रोजाना देह संस्कार के लिए पहुंच रहे शव शायद शासन प्रशासन के आंकड़ों से बाहर हैं , इन शवों को आंकड़ों में नहीं गिना जा रहा । नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे का कहना है कि शहर में हॉस्पिटलों की संख्या बढ़ाकर 105 कर दी गई है । आने वाले दिनों में अन्य शासकीय हॉस्पिटलों को भी कोविड -19 बनाया जाएगा और यहां पर इलाज शुरू किया जाएगा । कुछ हॉस्पिटलों को ऑक्सीजन उत्पादन के लिए हॉस्पिटल परिसर में ही ऑक्सीजन प्लांट लगाने का कार्य किया जा रहा है जिससे भविष्य में ऑक्सीजन की कमी की पूर्ति की जा सकेगी ।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।