पूजा-पाठ कर गेहूं उपार्जन केंद्र मानिकपुर में गेहूं खरीदी हुई शुरू , किसानों के खिले चेहरे - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

पूजा-पाठ कर गेहूं उपार्जन केंद्र मानिकपुर में गेहूं खरीदी हुई शुरू , किसानों के खिले चेहरे

राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
डिण्डोरी-आई विटनेस न्यूज 24,शहपुरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम मानिकपुर शासकीय उचित मूल्य दुकान गेहूं उपार्जन केंद्र में पूर्ण विधि-विधान के साथ पूजा-पाठ के बाद गेहूं खरीदी का कार्य प्रारंभ किया गया , अब गेहूं उपार्जन केंद्र मानिकपुर में किसानों से गेहूं खरीदी शुरू कर दी गई है , गेहूं खरीदी शुरू होते ही किसानों ने खुशी जाहिर की कि अब उन्हें उनकी मेहनत का उचित फल मिल सकेगा , और अब मानिकपुर सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र के किसान आराम से उपार्जन केंद्र में अपनी गेहूं बेचने का काम कर सकेंगे , केंद्र में गेहूं के समर्थन मूल्य 1975 रूपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदी की जा रही है , जहाँ किसान ट्रैक्टर अथवा उचित माध्यमों से अपनी गेहूं लाकर बेचने का काम कर रहे हैं।
उपार्जन केंद्र पर  मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं
 कृषक राजकुमार राय, दिग्विजय सिंह ठाकुर, छोटे सिंह ठाकुर, भारत लाल झारिया, कुसुम यादव, मानिकपुर उपार्जन केंद्र प्रभारी एवं ऑपरेटर धर्मेंद्र कुमार असाटी, टीकाराम झारिया, दीपचंद कुलस्ते सहित मौजूद रहे