कोविड अस्पताल नेजिंदा युवक को मृत बता दिया और बुजुर्ग का शव सौंप दिया अंतिम दर्शन के लिए चेहरा देखा तब हुआ खुला - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

कोविड अस्पताल नेजिंदा युवक को मृत बता दिया और बुजुर्ग का शव सौंप दिया अंतिम दर्शन के लिए चेहरा देखा तब हुआ खुला

आई विटनेस न्यूज 24,कोविड अस्पताल में एक जिंदा युवक को मृत बता दिया।परिवार वालों ने बताया जैसे ही सूचना मिली तो हम दंग थे। मामूली तकलीफ में मौत कैसे हुई। फिर अंतिम संस्कार की तैयारी में लग गए थे। जब यहां आए तो कहानी दूसरी ही निकली।
खंडवा के कोविड अस्पताल में एक जिंदा युवक को मृत बता दिया। उसकी जगह एक बुजुर्ग का शव परिवार वालों को सौंप दिया जब उन्होंने देखा तो दंग रह गए। अंतिम दर्शन के लिए चेहरा देखकर पता चला कि यह तो कोई और है। इसके बाद तलाश हुई तो एक वार्ड में युवक भर्ती मिला। अब जांच की बात कही गई है।जानकारी के अनुसार मंगलवार को सिंगोट क्षेत्र के गांव रामपुरा निवासी 22 वर्षीय गोलू पंवार की तबीयत खराब होने पर उसे कोविड अस्पताल के सारी वार्ड में भर्ती कराया गया। भर्ती के सैंपल लिए तो दूसरे दिन बुधवार की शाम को रिपोर्ट निगेटिव आई। रिपोर्ट नेगेटिव आने से पहले अस्पताल प्रबंधन ने परिजन को सूचना दी कि गोलू की मौत हो चुकी है। मातम में डूबे परिवार के सदस्यों ने दाह संस्कार की तैयारी कर ली। जब वे शव लेने अस्पताल पहुंचे और आंखें फटी रह गईं। उन्हें गोलू बताकर जो शव दिया गया वह किसी बुजुर्ग का शव निकला। फिर भर्ती युवक की तलाश में परिजन सारी वार्ड गए, जहां युवक इलाज ले रहा था। यह देख परिजन ने कहा कि हमारा मरीज अच्छा है, ये पता चलने पर राहत मिली।