जरूरतमंद मोबाइल नंबर 90097 77779 पर काल कर आक्सीजन सिलेंडर प्राप्त कर सकते हैं। इधर, आगर रोड स्थित विराटनगर में रहने वाले माजिक भाई कोरोना मरीजों के लिए निःशुल्क आटो चला रहे हैं। वे संक्रमित परिवार को राशन, दूध, आक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ती भी अपने आटो से कर रहे हैं। उनका कहना है कि बीमार, दुखियों की सेवा करना इंसानी धर्म है। इसका मैं बस पालन कर रहा। उनका कहना है कि आटो सेवा लेने के लिए जरूरतमंद मोबाइल नंबर 99937 36474 पर काल कर सकते हैं।
आई विटनेस न्यूज 24,महामारी कोरोना को लेकर चल रहे युद्ध को जीतने के लिए समाज के सिपाही एक बार फिर उठ खड़े हुए हैं। कोई मरीज को निशुल्क आक्सीजन सिलेंडर मुहैया करा रहा है तो कोई परिवहन सेवा। कुछ ऐसे भी हैं जो घर पहुंच भोजन की सेवा भी दे रहे हैं।