ग्रामीण अजीविका मिशन की महिलाएं दे रहीं कोरोना संक्रमण से बचने का संदेश - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

ग्रामीण अजीविका मिशन की महिलाएं दे रहीं कोरोना संक्रमण से बचने का संदेश

राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24,शाहपुरा प्रदेश सहित पूरे जिले में कोरोना बड़ी ही तेजी से पैर पसार रहा है जिससे लोगों में दहशत बढ़ती जा रही है अतः इस संक्रमण से कैसे अपना बचाव करना है इसके लिए मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन जनपद पंचायत शहपुरा से जुड़ी स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा घर घर जाकर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी देकर देशहित में काम किया जा रहा है , जनपद पंचायत शहपुरा के अंतर्गत 886 स्वसहायता समूह है एवं 45 ग्राम संगठन बने हैं जिसमें 35 दीदियों द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त करके ग्राम स्तर पर लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है ताकि लोग संक्रमण के बारे में समझ पाएं और उसका पालन करते हुए दूसरों को भी इससे प्रेरित करने में कामयाब हो सके , अजीविका मिशन जनपद पंचायत शहपुरा के अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा बताया गया कि राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन से जुडी स्वसहायता समूह की दीदीयो द्वारा अपने गांव में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के संबंध में जागरूक करने का काम लगातार किया जा रहा है , जहाँ जिला परियोजना प्रबंधक मीना परते , मुकेश तोमर , देवेंद्र पाठक , वैशाखी कछवाहा , विनोद गुप्ता व स्टाफ का सक्रिय सहयोग रहा। 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।