आई विटनेस न्यूज 24,
कोरोना के बढते संक्रमण के चलते संपूर्ण जिला प्रभावित है।महिला व बाल विकास विभाग द्वारा कोरोना रोकथाम व बचाव के लिए जिले भर में जन जागरूकता लाने दीवार लेखन शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कर रही है। सर्दी, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण वाले लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण करवाने, स्वयं को आइसोलेशन में रखने, मास्क लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
जिले में कोरोना कर्फू लगाया गया ताकि संक्रमण की चैन को तोडा जा सके डिण्डौरी जिले की शहपुरा तहसील में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आमजन को जागरूक करने कलेक्टर रत्नाकर झा के निर्देषन में महिला बाल विकास विभाग षहपुरा के परियोजना अधिकारी सतेन्द्र भलावी एवं सेक्टर सुपरवाईजर प्रतिभा साहू के नेतृत्व में शहपुरा की सभी ऑगनवाडी कार्यकर्ताओ ने जागरूकता अभियान की शुरुआत की है वॉल पेन्टिंग एवं मुख्य मार्ग की सडको पर कोरोना से बचाव करने,घरो पर ही रहने जैसे स्लोगन से आमजन को संदेश दिया जा रहा है साथ ही पात्र आमजन को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिये भी महिला बाल विकास विभाग प्रेरित करने का कार्य कर रहा है नगर के मार्गो में दिनभर महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी,सुपरवाईजर सहित ऑगनवाडी की कार्यकर्ता जनजागरूकता करते नजर आई।