आई विटनेस न्यूज 24,भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को कहा कि मीडिया द्वारा लाशों के ढेर दिखाने से आम लोगों में कोविड-19 की दहशत फैल रही है और महामारी के मुश्किल दौर में ऐसी खबरें भी दिखाई जानी चाहिए जिनसे समाज में सकारात्मक माहौल बन सके। विजयवर्गीय ने यहां संवाददाताओं से कहा, "मैं मीडिया के लोगों से निवेदन करना चाहता हूं कि आप हर रोज कभी लाशों के ढेर, तो कभी तड़पते, चिल्लाते और मरते लोग दिखा रहे हैं। इससे आम लोगों में दहशत फैल रही है।"
उन्होंने कहा, "आप इतिहास उठाकर देख लीजिए, हर 100 साल में एक बार महामारी हमेशा आती है। ऐसे समय में आप (मीडिया) यह भी दिखाएं कि डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ किस तरह लगातार काम कर रहा है।" भाजपा महासचिव ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण काल में कई गैर मेडिकल पेशेवर व स्वयंसेवी संगठन महामारी से पीड़ित जनता की सेवा कर रहे हैं और इन लोगों की खबरें भी दिखाई जानी चाहिए, "क्योंकि इस वक्त समाज में सकारात्मक माहौल बनाना बेहद जरूरी है।"