कोरोना टेस्ट कराने व्यापारियों की लगी जिला अस्पताल में भीड़।समनापुर में कोरोना गाइडलाईन के उल्लंघन पर दुकाने हुई सील - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

कोरोना टेस्ट कराने व्यापारियों की लगी जिला अस्पताल में भीड़।समनापुर में कोरोना गाइडलाईन के उल्लंघन पर दुकाने हुई सील

डिण्डोरी-आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 11 अप्रैल को नगरपंचायत के द्वारा नगर में एनाउंसमेंट करते ही नगर के व्यापारियों में हड़कंप मच गई।नगरपंचायत के एनाउंसमेंट में नगर के व्यापारियों को सूचित किया गया है कि सोमवार 12 अप्रैल को वही दुकानदार अपना प्रतिष्ठान खोल सकता है जिसके पास उसका कोविड टेस्ट निगेटिव रिपोर्ट होगी,अन्यथा कोविड की गाइड लाईन के मुताबिक दुकान सील कर दी जाएगी।बस इस फरमान के बाद जिले के व्यापारी जिला अस्पताल की ओर दौड़ लगा दिए।देखते ही देखते कोविड टेस्ट की लाईन लग गई। सवाल ये उठता है कि क्या सोमवार 12 अप्रैल से यही फरमान सरकारी दफतरो पर भी लागू होगा।
वही समनापुर में भी कोरोना गाइडलाईन के तहत अनुविभागीय दंडाधिकारी महेश मंडलोई ने दुकानों पर दबिश दी और दुकानदारों के कोरोना टेस्ट ना करवाने पर मौके पर ही सख्त करवाई करते हुये 6 दुकाने आगामी आदेश तक सील कर दी है। इनमें अंग्रेजी शराब दुकान समनापुर भी शामिल है।