कोरोना के लक्षण हैं तो टेस्ट रिपोर्ट का इंतज़ार किए बिना शुरू करें अपना इलाज, सरकार ने जारी की 7 दवाओं की सूची - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

कोरोना के लक्षण हैं तो टेस्ट रिपोर्ट का इंतज़ार किए बिना शुरू करें अपना इलाज, सरकार ने जारी की 7 दवाओं की सूची

आई विटनेस न्यूज 24, देश मे कोरोना के मामले हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. इस बीच यूपी सरकार ने दवाओं की एक सूची जारी की है. ये दवाओं की सूची उन लोगों के लिए है, जो जिनमें कोरोना या कोरोना जैसे लक्षण दिख रहे हैं. इस सूची में 7 दवाएं बताई गई हैं, जो कोरोना जैसे लक्षणों से जूझ रहे लोग ले सकते हैं.
दरअसल, ऐसे लोगों की संख्या भी कम नहीं है जो कोरोना जैसे लक्षण होने पर डर रहे हैं तो जाँच कराने नहीं जाते और न ही कोई इलाज लेते हैं. ऐसे में स्थिति बिगड़ जाती है. ऐसे भी लोग हैं, जिनमें लक्षण हैं और वह टेस्ट रिपोर्ट न आने तक किसी भी तरह का इलाज नहीं लेते या इलाज उन्हें मिल नहीं पाता है. सरकार का कहना है कि जिन्हें कोरोना जैसी दिक्कतें हैं या लक्षण लग रहे हैं वो जांच और रिपोर्ट आने का इंतज़ार न करें, बल्कि बताई गई दवाइयां लेकर खुद अपना इलाज शुरू कर दें. तो स्थिति जानलेवा होने से बच सकती है. ये भी कहा गया है कि इन दवाओं के लिए चिकित्सकों का परामर्श ज़रूर लें.
ये है सात दवाओं की सूची 
1. टेबलेट: आइवरमेक्टिन 12 एमजी (एक गोली प्रतिदिन दिन में खाने के बाद, इसे तीन दिन खाएं (Ivermetine Tablet)
2. टेबलेट: एजिथ्रोमायसिन 500 एमजी (एक गोली प्रतिदिन दिन में खाने के बाद, इसे भी तीन दिन खाएं. Azithromycin 500MG
3. टेबलेट: डोक्सी 100 एमजी (एक गोली दिन में दो बार कुछ खाने के बाद, ये 10 दिन खाएं) Doxy 500MG
4. टेबलेट: क्रोसिन 650 एमजी (बुखार और शरीर दर्द के लिए, इसे दिन में 4 बार लें. 4 दिन खाएं) Crocin 650MG
5. टेबलेट: लिम्सी 500 एमजी (एसकोर्बिक एसिड 500 एमजी), एक गोली प्रतिदिन खाने के बाद, इसे 10 दिन लें. (Limcee 500 MG Composition ASCORBIC ACID 500MG)
6. टेबलेट: जिंकोनिया 50 एमजी (एलेमेंटल ज़िंक 50 एमजी) इसे खाने के बाद प्रतिदिन एक लें. 10 दिन तक खायें. Zinconia 50MG: Composition- Elemental Zinc 50MG
7. कैलसिरोल सचेट (इसे हफ्ते में एक बार खाएं. 6 हफ्ते तक खाना जारी रखें) Calcirol Sachet, Composition- Cholecalciferol 60000 IU
महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ. देशराज ने कहा कि इस लिस्ट में कई और सुझाव दिए गए हैं, जो ये हैं.
– दिन में 3-4 लीटर पानी पीएं.
– दिन में कम से कम 3 बार भाप लें.
– 8 घंटे की नींद लें.
– 45 मिनट तक व्यायाम करें
– समय-समय पर ऑक्सीज़न का स्तर चेक करते रहें
– यदि ऑक्सीज़न का स्तर 94 प्रतिशत से नीचे जाता है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
मध्य प्रदेश की प्रदेश सरकार भी ऐसी गाइडलाईन जारी करे तो शायद कुछ हद तक कोरोना संक्रमण की संख्या में लगाम लगे,
वहीं डिण्डोरी में जिला प्रशासन का आदेश है।मेडिकल स्टोर्स के संचालकों को सर्दी खांसी और बुखार की दवाईयां लेने वाले व्यक्तियों के नाम दर्ज कर रोजाना एक निर्धारित फार्मेट में जिला चिकित्सालय को भेजे।