जनसुनवाई में कलेक्टर रत्नाकर झा ने62 आवेदन पत्रों के निराकरण करग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया। - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

जनसुनवाई में कलेक्टर रत्नाकर झा ने62 आवेदन पत्रों के निराकरण करग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया।

डिण्डोरी-आई विटनेस न्यूज 24,
कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने मंगलवार 6 अप्रैल को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया । जनसुनवाई में आवेदकों ने विभिन्न प्रकरणों के 62 आवेदन पत्र प्रस्तुत किए । कलेक्टर ने जनसुनवाई में विगत आवेदन पत्रों के निराकरण की समीक्षा की और उक्त आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए । इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी अरूण कुमार विश्वकर्मा , एसडीएम डिंडौरी  महेश मण्डलोई , डिप्टी कलेक्टर रजनी वर्मा , जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान राघवेन्द्र मिश्रा सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे । कलेक्टर ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण किया । जिन आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण नहीं हो सका , उसके लिए आवेदकों को समय - सीमा दे दी गई है । विभागीय अधिकारियों को जनसुनवाई के आवेदन पत्रों का समय - सीमा में निराकरण करना होगा । जनसुनवाई में आवेदकों ने भूमि संबंधी विवाद , सीमांकन , वेतन , निर्माण कार्य , पेंशन , बिजली , पेयजल , मजदूरी भुगतान संबंधी समस्याओं के आवेदन पत्र प्रस्तुत किये ।