डिंडौरी-आई विटनेस न्यूज 24, वार्ड नंबर 5 गल्ला गोदाम यह कोई फव्वारा नहीं बल्कि नगर पंचायत डिंडोरी कार्यालय से लगभग 100 मीटर की दूरी पर मेन पाइप लाइन का हाल है जिससे आम नागरिकों को पानी की सप्लाई की जाती है।
जिले में गर्मी अभी शुरू भी नहीं हुई और नगर परिषद द्वारा की जा रही पानी की सप्लाई के ये हाल है,जबकि कई मोहल्ले ऐसे हैं जहां पर गर्मी में पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं हो पाती।
ऐसे में नगर प्रशासन में बैठे आला अधिकारियों को जरूर एक बार सोचना चाहिए कि क्या यह बहुउपयोगी जल इस तरह बहाने के लिए है।
इस तरह सड़क पर बह रहा पानी अपनी हालात खुद बयां कर रहा है कि कितने जागरूक और सजग हैं जिम्मेदार अधिकारी।