आई विटनेस न्यूज 24,कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच मंगलवार को राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की। इसके बाद बैंकों के समय में बदलाव करने का निर्णय लिया गया। 22 अप्रैल से प्रदेश भर में बैंकों का समय सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक ही रहेगा। यानि रोजाना चार घंटे के लिए ही ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया हो सकेगी। यह आदेश 22 अप्रैल से 15 मई तक प्रभावी रहेगा। यदि जरूरत पड़ी तो आदेश को आगे भी जारी रखा जाएगा।
बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच कई बैंकों में कर्मचारी भी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। कर्मचारियों और ग्राहकों की सुरक्षा को देखते हुए राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के समन्वयक बृजेश कुमार की अध्यक्ष्पाता में हुई बैठक में ये फैसले लिये हैं। समितिकी बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिेय हुई, जिसमें बैंकों के समय में बदलाव और सेवाओं को लेकर फैसले लिये गए। 22 अप्रैल से पूरे प्रदेश में बैंक रोजाना सिर्फ चार घंटे सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर दो बे तक ही काम करेंगे। इन चार घंटों में भी सिर्फ नकद जमा-निकासी, चेक क्लीयरिंग, सरकारी लेन देन के अलावा फंड ट्रांसफर, आरटीजीएस, नेफ्ट का काम होगा।ये व्यवस्था 22 अप्रैल से 15 मई तक चलेगी। इसके तहत 15 मई तक बैंक में खाता खुलवाना, एटीएम जारी करना, पासबुक इंट्री, स्टेटमेंट जारी करना व केवाईसी अपडेट आदि का काम पूरी तरह से बंद रहेगा। इस दौरान बैंकों में पूरे कर्मचारी भी नहीं आएंगे। केवल 50 प्रतिशत कर्मचारी ही उपस्थित रहेंगे। युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने मीडिया से बताया है कि केवल 50 प्रतिशत कर्मचारियों से ही काम लिया जाएगा और व्यवस्था रोटेशनल मोड में होगी।