कारोना संक्रमण को देखते हुए राज्य स्तीय बैंकर्स समिति ने बैंकों का समय घटाकर सिर्फ 4 घंटे कर दिया है । अब बैंक सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक ही खुलेंगे । इस दौरान जमा - निकासी समेत सिर्फ चार तरह के कामों को छोड़कर सभी सर्विसेज रोक दी गई हैं । - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

कारोना संक्रमण को देखते हुए राज्य स्तीय बैंकर्स समिति ने बैंकों का समय घटाकर सिर्फ 4 घंटे कर दिया है । अब बैंक सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक ही खुलेंगे । इस दौरान जमा - निकासी समेत सिर्फ चार तरह के कामों को छोड़कर सभी सर्विसेज रोक दी गई हैं ।

आई विटनेस न्यूज 24,कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच मंगलवार को राज्‍य स्‍तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की। इसके बाद बैंकों के समय में बदलाव करने का निर्णय लिया गया। 22 अप्रैल से प्रदेश भर में बैंकों का समय सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक ही रहेगा। यानि रोजाना चार घंटे के लिए ही ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया हो सकेगी। यह आदेश 22 अप्रैल से 15 मई तक प्रभावी रहेगा। यदि जरूरत पड़ी तो आदेश को आगे भी जारी रखा जाएगा।
बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच कई बैंकों में कर्मचारी भी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। कर्मचारियों और ग्राहकों की सुरक्षा को देखते हुए राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के समन्वयक बृजेश कुमार की अध्यक्ष्पाता में हुई बैठक में ये फैसले लिये हैं। समितिकी बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिेय हुई, जिसमें बैंकों के समय में बदलाव और सेवाओं को लेकर फैसले लिये गए। 22 अप्रैल से पूरे प्रदेश में बैंक रोजाना सिर्फ चार घंटे सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर दो बे तक ही काम करेंगे। इन चार घंटों में भी सिर्फ नकद जमा-निकासी, चेक क्लीयरिंग, सरकारी लेन देन के अलावा फंड ट्रांसफर, आरटीजीएस, नेफ्ट का काम होगा।ये व्यवस्था 22 अप्रैल से 15 मई तक चलेगी। इसके तहत 15 मई तक बैंक में खाता खुलवाना, एटीएम जारी करना, पासबुक इंट्री, स्टेटमेंट जारी करना व केवाईसी अपडेट आदि का काम पूरी तरह से बंद रहेगा। इस दौरान बैंकों में पूरे कर्मचारी भी नहीं आएंगे। केवल 50 प्रतिशत कर्मचारी ही उपस्थित रहेंगे। युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने मीडिया से बताया है कि केवल 50 प्रतिशत कर्मचारियों से ही काम लिया जाएगा और व्यवस्था रोटेशनल मोड में होगी।










Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।