आई विटनेस न्यूज 24,गुरुवार 15 अप्रेल जिले आज भी 34 कोरोना संक्रमित पाए गये। जिले में 363 एक्टिव केस की पुष्टि स्वास्थ विभाग द्वारा की गई है :-
डिंडोरी 20
समनापुर 1
करजिया 7
शहपुरा 4
बजाग 1
मेहदवानी 1
अब एक्टिव केस 337 हो गए हैं।जिले में बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर रहंगी हॉस्टल में 50 बिस्तरों वाले CCC को 100 बिस्तरों में तब्दील किया गया है।
DPM विक्रम सिंह ने बताया कि जिले से रोजाना 300 कोरोना संदिग्धों के सैंपल्स की जांच कराई जा रही है। इनमें 100 सैंपल की जांच डिंडौरी में हो रही है, जबकि 200 सैंपल ICMR व NSCB मेडिकल कॉलेज लैब, जबलपुर भेजे जा रहे हैं। जिले में कोरोना संक्रमण की लहर शुरू होने से अब तक लगभग 85 हजार नागरिकों की जांच कराई जा चुकी है