मध्यप्रदेश में कोरोना का बढ़ता संक्रमण - बीते 24 घंटे में मिले 2546 संक्रमित, 12 की मौत - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

मध्यप्रदेश में कोरोना का बढ़ता संक्रमण - बीते 24 घंटे में मिले 2546 संक्रमित, 12 की मौत

भोपाल-आई विटनेस न्यूज 24, मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण चिंता का विषय बने हुए हैं । लगातार बड़ी संख्या में प्रदेश में संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट सामने आ रही है । बीते 24 घंटे में 2546 नए मामले सामने आए हैं । जिसके बाद अपने प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2 लाख 98 हजार हो गई है ।

दरअसल मध्य प्रदेश में बीते दिनों 2500 से अधिक मामले सामने आए हैं । वही 12 मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में कोरोना से मरने वाली की संख्या लगभग 4000 हो गई है । बता दे कि बुधवार को 25,600 से अधिक सैंपल की जांच की गई थी । वहीं प्रदेश में संक्रमण दर 10 फीसदी बताया जा रहा है ।

प्रदेश में संक्रमण की तेज रफ्तार आर्थिक राजधानी इंदौर सहित जबलपुर और राजधानी में देखी जा रही है । जहां बीते दिनों इंदौर में 638 मरीजों की पुष्टि हुई है । वहीं राजधानी भोपाल में 499 मरीज पाए गए हैं । वही कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा रंग बरसाती गेर नहीं निकालने का फैसला लिया गया है । गेर निरस्त करने का निर्णय लेने के बाद अब होली के पांचवें दिन रंगों का उल्लास घरों तक ही सिमटकर रहेगा ।
वही मुख्यमंत्री द्वारा हर दिन 30,000 से अधिक सैंपल की जांच का लक्ष्य रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं । इसके साथ ही वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को बढ़ाए जाने की भी बात कही जा रही है । अस्पतालों में बिस्तरों की व्यवस्था की गई है । बता दे कि जिन जिलों में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज हैं । उनमें भोपाल 4372 , इंदौर 4208 , जबलपुर 1283 , ग्वालियर 612 , रतलाम 652 और बैतूल 506 शामिल है ।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।