आई विटनेस न्यूज 24,डिंडौरी जिले के
बजाग ब्लॉक गुरूमगांव में एक संक्रमित युवक की मौत हुई है। यह बजाग ब्लॉक में कोरोना संक्रमण से मौत का पहला मामला है। प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य और राजस्व अमले की निगरानी में युवक अंतिम संस्कार कराया गया।
गई। मृतक की जांच कल ही RAT के ज़रिए कराई गई थी। संक्रमण की पुष्टि होने पर स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें होम आइसोलेट किया था। वह आइसोलेशन में रहते हुए प्रोटोकॉल का पालन कर रहे थे, लेकिन कल अचानक संक्रमण बढ़ने से उनकी मौत हो गई। नायब तहसीलदार ऋषभ ठाकुर और इंस्पेक्टर अखलेश दाहिया की मौजूदगी में बुजुर्ग का कोविड प्रोटोकॉल के तहत स्थानीय मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार कराया गया।