डिण्डौरी आईविटनेस न्यूज़ - 24, आज दिनांक 25 अप्रैल 2021 दिन रविवार को डिण्डौरी जिले के शहपुरा विकासखंड में मानव कल्याण के लिए अग्रसर संस्था जनजाति कल्याण केन्द्र महाकौशल बरगाव द्वारा वैश्विक महामारी Covid-19 की सुरक्षा व रोकथाम का एक मात्र कवच कोविड वैक्सीन जो कि हमारे भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा निर्मित पूर्णतः सुरक्षित एवं प्रभावी है।उक्त वैक्सीन का टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया ।इस दौरान नर्मदा परिक्रमा कर रहे म.प्र. लोकसेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन श्री भास्कर चोबें जी एवम् उनके साथियों ने कोवीड रेपिड टेस्ट के पश्चात टीकाकरण करवाया साथ ही ग्राम बरगांव के 45 वर्ष से ऊपर के नागरिकों ने कोवीशिल्ड वैक्सीन आवश्यकतानुसार प्रथम एवम् अंतिम डोज का टीकाकरण लिया एवम् भारतीय वैक्सीन के प्रति अपना विश्वास जताया। इस टीकाकरण कार्यक्रम में जनजातीय कल्याण केन्द्र के अध्यक्ष श्री एम. एल. साहू सहसचिव आर. एस. साहू पंडित वीरेंद्र तिवारी श्री रविकांत जी प्रबंधक श्री जाम सिंह जी जनजातीय कार्य विभाग से सहायक आयुक्त डॉ संतोष शुक्ला अधीक्षक कृष्ण कुमार सोनी एवम् स्वास्थ्य विभाग से विकासखंड चिकित्सा अधिकारी श्री डॉ सतेंद्र परस्ते डॉ राजीव साहू डॉ प्रभात अवधिया डॉ आनंद पाठक सुपरवाइजर आर. एन. साहू MPW लखन साहू अखिलेश वनवासी ANM लक्ष्मी कुलस्ते मंजुलता साहू आशा सहयोगी वर्षा मिश्रा जयवती साहू नीलम तिवारी उपस्थित रहें।