कोविद-19 से संक्रमित लगभग 3,000 लोग बेंगलुरु से लापता - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

कोविद-19 से संक्रमित लगभग 3,000 लोग बेंगलुरु से लापता

आई विटनेस न्यूज 24, कर्नाटक में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बीच करीब 3,000 मरीज बेंगलुरु से लापता हो गए हैं। कर्नाटक सरकार ने मान
 लिया है कि राज्य के तीन हजार कोरोना मरीज गायब हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना मरीजों ने अपने फोन स्विच ऑफ कर दिए हैं और घरों को भी छोड़ दिया है। गायब मरीजों की वजह से दूसरे लोगों में कोरोना फैलने का खतरा बढ़ गया है। फिलहाल, पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
 कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर अशोक  ने बुधवार को दावा किया कि कोविद-19 से संक्रमित लगभग 3,000 लोग बेंगलुरु से लापता हैं। उन्होंने पत्रकारों  से कहा कि मुझे लगता है कि बेंगलुरु में कम से कम 2,000 से 3,000 लोगों ने अपने फोन बंद कर लिए हैं और अपने घर से कहीं
 और चले गए हैं। हमें पता नहीं चल रहा कि वे कहां गए हैं।
 सरकार ने पुलिस को लापता लोगों को ट्रैक करने के लिए कहा है।
 राजस्व मंत्री ने कहा कि कई संक्रमित लोगों ने अपने मोबाइल बंद कर लिए हैं। स्वास्थ्य अधिकारी पुलिस की मदद से लापता मरीजों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। अशोक ने लोगों से अनुरोध किया कि यदि वे कोरोना पॉजिटिव पाए जाते हैं तो प्लीज अपना मोबाइल स्विच
 ऑफ न करें।
 अशोक ने कहा कि इससे कोरोना वायरस का प्रसार हो सकता है। बाद में उन्हें ICU बेड के लिए दौड़ना पड़ता है। पुलिस उन्हें ट्रैक करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि हम लोगों को निशुल्क दवाइयां दे रहे हैं जिससे 90 प्रतिशत तक मामले नियंत्रित किए जा सकते हैं, लेकिन उन्होंने (संक्रमित लोगों) अपने मोबाइल फोन ही बंद कर लिए हैं।



Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।