आई विटनेस न्यूज 24,डिण्डौरी जिले में 01 मई 2021 से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों को कोविड -19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडौरी में निःशुल्क टीका लगाया जाएगा । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टीकाकरण के लिए आवश्यक तैयारियां प्रारंभ है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रमेश मरावी ने बताया कि कोविड -19 कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए यह वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है । वैक्सीन कोविड -19 कोरोना वायरस संक्रमण के जोखिम को कम करती है । सभी व्यक्तियों को टीका अनिवार्य रूप से लगवाना चाहिए । जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ आर.के.डोंगरे ने बताया कि 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के नागरिकों का टीकाकरण ऑनलाइन पंजीयन के आधार पर ही किया जावेगा । 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के नागरिक कोविन पोर्टल (http://selfregistration.cowin.gov.in ) पर पंजीयन कर टीकाकरण करवा सकते हैं । पंजीयन के लिये उक्त लिंक पर जाकर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और फिर गेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा । आपके मोबाइल पर आये ओटीपी को इंटर करने पर एक नया पेज ओपन होगा । आपके मोबाईल नंबर पर ओटीपी मैसेज आएगा , इसे 180 सेकेण्ड के अंदर डालना होगा , सबमिट करते ही नया पेज खुलेगा , यहां आपको अपनी डिटेल भरनी है । कोई एक विकल्प चुनकर आईडी नंबर डालना है , फिर नाम , जेंडर और जन्मतिथि भरनी होगी । इसके बाद नजदीकी कोविड वैक्सीनेशन सेंटर चुनने का विकल्प आएगा , सेंटर चुनने के बाद आप अपनी सुविधा अनुसार उपलब्ध स्टॉल चुन सकते हैं । आपका नंबर आने पर आप वैक्सीन लगवा सकते हैं । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी लोगों से अपील की है कि कोविड -19 कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें । 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिक टीकाकरण अनिवार्य रूप से लगवाएं ।
Home
Unlabelled
18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडौरी में निःशुल्क टीका लगाया जाएगा
18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडौरी में निःशुल्क टीका लगाया जाएगा
Share This
About Editor In Chief