18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडौरी में निःशुल्क टीका लगाया जाएगा - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडौरी में निःशुल्क टीका लगाया जाएगा

आई विटनेस न्यूज 24,डिण्डौरी जिले में 01 मई 2021 से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों को कोविड -19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडौरी में निःशुल्क टीका लगाया जाएगा । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टीकाकरण के लिए आवश्यक तैयारियां प्रारंभ है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रमेश मरावी ने बताया कि कोविड -19 कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए यह वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है । वैक्सीन कोविड -19 कोरोना वायरस संक्रमण के जोखिम को कम करती है । सभी व्यक्तियों को टीका अनिवार्य रूप से लगवाना चाहिए । जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ आर.के.डोंगरे ने बताया कि 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के नागरिकों का टीकाकरण ऑनलाइन पंजीयन के आधार पर ही किया जावेगा । 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के नागरिक कोविन पोर्टल (http://selfregistration.cowin.gov.in ) पर पंजीयन कर टीकाकरण करवा सकते हैं । पंजीयन के लिये उक्त लिंक पर जाकर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और फिर गेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा । आपके मोबाइल पर आये ओटीपी को इंटर करने पर एक नया पेज ओपन होगा । आपके मोबाईल नंबर पर ओटीपी मैसेज आएगा , इसे 180 सेकेण्ड के अंदर डालना होगा , सबमिट करते ही नया पेज खुलेगा , यहां आपको अपनी डिटेल भरनी है । कोई एक विकल्प चुनकर आईडी नंबर डालना है , फिर नाम , जेंडर और जन्मतिथि भरनी होगी । इसके बाद नजदीकी कोविड वैक्सीनेशन सेंटर चुनने का विकल्प आएगा , सेंटर चुनने के बाद आप अपनी सुविधा अनुसार उपलब्ध स्टॉल चुन सकते हैं । आपका नंबर आने पर आप वैक्सीन लगवा सकते हैं । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी लोगों से अपील की है कि कोविड -19 कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें । 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिक टीकाकरण अनिवार्य रूप से लगवाएं । 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।