रविवार को भी डिण्डोरी जिले में 16 नये कोरोना संक्रमित केस मिले - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

रविवार को भी डिण्डोरी जिले में 16 नये कोरोना संक्रमित केस मिले

आई विटनेस न्यूज 24,डिंडौरी जिले में रविवार शाम तक मिले 16 नए कोरोना केस, 
डिण्डोरी-5
समनापुर -8
मेहड़वानी-2
शाहपुरा-1
01 अप्रैल से अब तक सिर्फ 11 दिन में 252 नए मामले, आज सर्वाधिक 08 केस समनापुर ब्लॉक में मिले
डिंडौरी जिले में कोरोना का तांडव रविवार को भी जारी रहा। आज देरशाम तक जिलेभर में 16 नए केस सामने आए हैं। डिंडौरी के वार्ड-10 में एक ही परिवार के 04 सदस्यों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। साथ ही 20 व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज भी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर (DPM) विक्रम सिंह ठाकुर ने बताया कि सर्वाधिक 08 मामले समनापुर ब्लॉक में मिले हैं। वहीं, डिंडौरी में 05, मेहंदवानी में 02 और शहपुरा में 01 व्यक्ति संक्रमित मिला है। जिले में अब एक्टिव केस 233 हैं। ऑलटाइम कोविड मामले 1395 और ओवरऑल डिस्चार्ज केस 1161 पर पहुंच गए। जिले में 01 से 11 अप्रैल तक रिकॉर्ड 252 नए मरीज मिल चुके हैं।आज कलेक्टर रत्नाकर झा के आदेश पर काफी संख्या में नगर के व्यापारियों ने जिला अस्पताल में देरशाम तक कोरोना जांच कराई है। DPM विक्रम सिंह के मुताबिक सैंपल ICMR लैब जबलपुर भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट 24 से 48 घंटे में प्राप्त होगी। 
वार्ड-10 में संक्रमितों के घर को बनाया माइक्रो कंटेन्मेंट जोन 
आज दोपहर डिंडौरी के वार्ड-10 में एक ही परिवार के 04 सदस्य संक्रमित निकले हैं। रिपोर्ट आते ही तहसीलदार बिसन सिंह ठाकुर सहित राजस्व व नगर परिषद के अमले ने मौके पर पहुंचकर कोविड-19 गाइडलाइंस के अनुरूप व्यवस्थाएं सुनिश्चित कीं। चारों मरीजों को होम आइसोलेट कर घर और आसपास के क्षेत्र को माइक्रो कंटेन्मेंट जोन में तब्दील किया गया है। तहसीलदार के अनुसार संक्रमित क्षेत्र में प्रशासन के अगले आदेश तक आमजनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
'टीका उत्सव' की शुरुआत, 49 केंद्रों में 3550 को लगी वैक्सीन
DPM विक्रम सिंह ने बताया कि रविवार से जिलेभर में 'टीका उत्सव' की शुरुआत हुई। आज 49 स्वास्थ्य केंद्रों में 3550 हितग्राहियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। अब तक करीब 60 नागरिकों को वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज़ लग चुकी है। उत्सव को सफल बनाने के लिए डिंडौरी को वैक्सीन की 15140 एक्स्ट्रा डोज़ प्राप्त हुई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के आह्वान पर 11 से 14 अप्रैल तक उत्सव के तहत रोजाना 4000 से अधिक हितग्राहियों को टीके लगाए जाएंगे। इसकी शुरुआत आज महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर हो चुकी है और समापन बुधवार को डॉ. बीआर आंबेडकर जयंती पर होगा।