आई विटनेस न्यूज 24,कोरोना महामारी के इस दौर में शहर के पांच युवाओं ने ऑक्सीजन के लिए भटकते लोगों और इसके अभाव में दम तोड़ते मरीजों का मंजर देखा तो उनसे रहा नहीं गया। तत्काल ही उन्होंने आपस में चंदा कर 14 लाख रुपए जुटाए। गाजियाबाद की एक कंपनी से बात कर 120 सिलेंडर बुलवा लिए। यह सिलेंडर लगेज वाहन से गुरुवार को छिंदवाड़ा पहुंच गए। पहले दिन ही इन युवाओं ने जरूरतमंदों को ये सिलेंडर उपलब्ध कराए है। सेवा के लिए लोगों से सिलेंडर की लागत में बतौर अमानत छोटे सिलेंडर के लिए 10 हजार रुपए और बड़े सिलेंडर के लिए 15 हजार रुपए की राशि ली गई है, जो सिलेंडर लौटाने पर मरीज के परिजन को लौटा दी जाएगी।
Home
Unlabelled
ऑक्सीजन सिलेण्डरों की मारामारी को देख पाँच युवाओं ने आपस में जुटाए 14 लाख और बुलवा लिए 120 ऑक्सीजन सिलेंडर अब जरूरममंदों को देंगे फ्री
ऑक्सीजन सिलेण्डरों की मारामारी को देख पाँच युवाओं ने आपस में जुटाए 14 लाख और बुलवा लिए 120 ऑक्सीजन सिलेंडर अब जरूरममंदों को देंगे फ्री
Share This
About Editor In Chief