एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी

डिण्डोरी-आई विटनेस न्यूज 24,एमपी बोर्ड 10th 12th परीक्षा के एडमिट कार्ड 2021 : एमपी बोर्ड ने 10वीं 12वीं मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं या एमपी बोर्ड) ने एडमिट कार्ड

mpbse.mponline.gov.in पर अपलोड किए हैं। स्कूलों के प्रिंसिपलों को ये एडमिट कार्ड डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर और मुहर लगाकार छात्रों को देने होंगे। प्रिंसिपल इन्हें अपना आवेदन क्रमांक डालकर डाउनलोड कर सकेंगे। एमपी बोर्ड ने कहा गया है कि इसमें विषय या माध्यम संबंधी कोई त्रुटि होने पर 15 अप्रैल तक तय शुल्क जमा कर एमपी ऑनलाइन से इसमें सुधार कराया जा सकता है। ध्यान रहे कि कोई छात्र खुद से ये एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाएगा। उसे अपने स्कूल से ही एडमिट कार्ड मिलेगा। एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 30 अप्रैल से 19 मई और 12वीं की परीक्षा 1 मई से 21 मई 2021 तक आयोजित होगी। 

7.30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य
परीक्षा सुबह 8 बजे से 11 बजे तक ली जाएगी।सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र के कक्ष में सुबह 7.30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में सुबह 7.45 बजे के बाद किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा शुरू होने के 10 मिनिट के पहले छात्रों को उत्तर पुस्तिका और 5 मिनट के पहले प्रश्न-पत्र दिये जाएंगे। परीक्षा के दौरान कोविड नियमों और शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाएगा।