आई विटनेस न्यूज 24, केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा-1 में दाखिले की प्रक्रिया एक अप्रैल से शुरू हो रही है. एडमिशन का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इसके अनुसार, 19 अप्रैल तक एडमिशन कराया जा सकेगा. अभिभावक केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.krs.gov.in पर जाकर अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं. कक्षा दो या उससे ऊपर की कक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आठ अप्रैल से 15 अप्रैल तक होंगे.
एडमिशन के लिए वैलिड मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस और जिस बच्चे का एडमिशन कराना है उसके पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होगी. स्कैन किया गया फोटो जेपीईजी फॉर्मेट में अधिकतम 256 के केबी का होना चाहिए. इसके अलावा बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आवेदन करना है तो इसका प्रमाण पत्र आदि की आवश्यकता होगी