शिवरात्रि पर “डगोना” में लगा बूढ़ी माई का मेला, उत्साहित भीड़ उमड़ी - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

शिवरात्रि पर “डगोना” में लगा बूढ़ी माई का मेला, उत्साहित भीड़ उमड़ी

राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
डिण्डोरी-आई विटनेस न्यूज 24, डिंडोरी,11 मार्च 2021, थाना क्षेत्र समनापुर अंतर्गत ग्राम गौराकन्हारी के करीब डगौना दार्शनिक स्थल पर बुढनेर नदी में महाशिवरात्रि पर्व पर धार्मिक स्थल में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला भरा, परम्पराओं और पूर्वजों की मान्यतानुरूप यहां हर वर्ष मेले का आयोजन किया जाता है। इसी तारतम्य में इस वर्ष भी दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया।
सर्वविदित है
कि धार्मिक मान्यता अनुसार डगौना बुढनेर (बूढ़ी माई) को एक धार्मिक मान्यताओं पूर्ण नदी के रूप में माना जाता है। कोरोना काल के बाद लगे इस मेले में दर्शकों की अपार भीड़ देखी गई. .